Sunday, April 11, 2010
नीतीश के 'शाइनिंग ढोंग' पर बरसे लालू
(sansadji.com)
सीवान-छपरा में महाराजगंज सांसद उमाशंकर सिंह की मौजूदगी में सांसद लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें कागजी खेल खल रही हैं। कुछ लोग अभी बिहार की विकास दर गुजरात से भी आगे बता रहे हैं, चुनाव आते-आते ये दर चीन से भी आगे हो जाए तो अचरज नहीं। सरकार सिर्फ साइनिंग बिहार का ढोंग रच रही है। अभी तो मैरवा से हरिराम ब्रह्मम बाबा का बुलावा आया है, मैं वहीं पूजा करने जा रहा हूं।
लालू ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की नौटंकी कर रही है। हर विभाग में दलालों की तूती बोल रही है। पूरे बिहार में आए दिन जगह-जगह आग लग रही है। सरकार के पास मदद के लिए कोई उपाय नहीं। आग बुझाने के लिए एक दमकल तक नहीं है। कैसे आदमी बचेगा? छपरा जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक में पूर्व रेलमंत्री ने कहा कि नरेगा में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए, काम कहीं नहीं दिख रहा है। काम नहीं मिलने से मजदूर पलायन कर रहे हैं, नीतीश कहते हैं, पलायन नहीं हो रहा। जबकि रोजाना हजारों मजदूर जनसाधारण एक्सप्रेस से बाहर भाग रहे हैं। केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करने व निगरानी करने के लिए अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी। इसमें पता चला कि जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 296 सड़कों का चयन किया गया था, लेकिन आज तक 10 प्रतिशत भी निर्माण कार्य नहीं हुआ है। नरेगा, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, वृद्धापेंशन का कार्य संतोषप्रद नहीं है। केन्द्र सरकार की सभी योजनायें जिले में ध्वस्त हैं। नरेगा में कार्य के नाम पर पैसा खर्च कर दिया गया, लेकिन कहां कार्य हुआ किसी अधिकारी ने सत्यापन नहीं किया। सभी कार्यो की जांच करायी जाएगी। वोट को प्रभावित करने के लिए सीआई को बीडीओ तथा बीडीओ को एसडीओ बना दिया गया है। नक्सलियों से पूरा बिहार परेशान है। इसमें भी राज्य सरकार फेल।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment