Monday, April 12, 2010

सांसद, सिनेमा और सियासत


(sansadji.com)

राहुल गांधी ही नहीं, पूरी कांग्रेस उत्तर प्रदेश पर निगाह जमाए हुए हैं। सभी कांग्रेस सांसद मैदान में उतरने जा रहे हैं। इसी क्रम में मिशन 2012 के तहत अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस की निकलने वाली संदेश यात्रा में फिरोजाबाद के सांसद व सिने अभिनेता राजबब्बर 26 अप्रैल को अलीगढ़ जिले में आठ सभाओं को संबोधित करेंगे।

सांसद राज बब्बर राजनीति और सिनेमाई गतिविधि दोनों स्तरों पर लगातार सक्रिय हैं। वह अलीगढ़ में 26 को हामिदपुर में दोपहर 12 बजे, जट्टारी में एक बजे, खैर में डेढ़ बजे, छर्रा में तीन बजे, बिजौली में चार बजे, अतरौली में पांच बजे और शाम सात बजे ऊपरकोट पर सभा को संबोधित करेंगे। शाम छह बजे शुभम समागम में होने वाले व्यापारियों के सम्मेलन में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पांच साल के इंतजार के बाद अभिनेता-निर्देशक और कांग्रेसी सांसद राज बब्बर अब महाराजा रंजीत सिंह पर सीरियल भी लेकर आ रहे हैं जो छोटी स्क्रीन पर छाने को तैयार है। बब्बर ने आज चंडीगढ़ में इसका खुलासा करते हुए कहा कि मैंने 2004-05 में यह प्रोजेक्ट शुरू किया लेकिन मुझे वित्तीय संकट झेलने पड़ा। दूरदर्शन से पहले मैंने कुछ निजी चैनलों को भी संपर्क किया था। हालांकि बाद में दूरदर्शन और मेरी प्रोडक्शन कंपनी के बीच समझौता हो गया और अगले हफ्ते से इसका प्रसारण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सीरियल की प्रेरणा उन्हें शहीद उधम सिंह पर फिल्म बनाते वक्त मिली। उन्होंने कहा कि इस सीरियल में शेर-ए-पंजाब के जीवन और उनके समय की घटनाओं को दिखलाया जाएगा।

1 comment:

Udan Tashtari said...

इन्तजार रहेगा इस सीरियल का तो!