
(sansadji.com)
विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर को अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है। 'डी' कंपनी ने एसएमएस के जरिए दी गई अपनी धमकी में थरूर को आईपीएल से दूर रहने को कहा है। थरूर को मिली इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस एसएमएस धमकी की जानकारी गृह मंत्रालय को दे दी गई है और मंत्रालय इस एसएमएस के स्रोत को जानने में जुट गई है। विदेश राज्य मंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) जैकब जोसेफ ने एक टेलीविजन चैनल को भेजे संदेश में कहा कि थरूर को ऐसी धमकी मिली है और गृह मंत्रालय एवं पुलिस को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम थरूर के घर पूछताछ के लिए पहुंच गई है। गौरतलब है कि थरूर उस से समय विवादों में आ गए थे जब आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने इस बात का खुलासा किया कि मंत्री ने उन्हें टेलीफोन करके आईपीएन कोच्चि फ्रैचाइजी के मालिकों का ब्यौरा जाहिर नहीं करने को कहा था, जिसमें थरूर की करीबी मित्र सुनंदा पुष्कर शामिल हैं। पुष्कर को मुक्त इक्विटी के तहत रेंडीजवायस स्पोटर्स वर्ल्ड में 70 करोड़ मूल्य की 19 प्रतिशत हिस्सेदारी दी गई है।
No comments:
Post a Comment