sansadji.com
भाजपा के वरिष्ठ नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का मानना है कि ‘‘अवसरवादी गठबंधन’’ के जरिए संख्या का जुगाड़ करके झारखंड में सरकार बनाने के प्रयास से ‘‘दुर्गति’’ के सिवाय पार्टी के कुछ हाथ नहीं आया ।पटना साहब से पार्टी के सांसद सिन्हा ने कहा कि यशवंत सिन्हा जैसे अनुभवी और सम्मानित नेता के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनाने का प्रयास नहीं करके भाजपा ने बड़ी गलती की, जबकि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ऐसा करने का सुझाव भी दिया था ।बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए ‘शाट गन’ नाम से मशहूर सिन्हा ने प्रेट्र से कहा, ‘‘झारखंड में सरकार बनाने के दुस्साहसिक प्रयास से पार्टी की बदनामी ही हुई । पार्टी को और दुर्गति से बचाने के लिए अब इस तरह के सभी प्रयास तुरंत रोके जाने चाहिए ।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने अगर इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रखे तो इससे ‘दूसरों से अलग’ का दावा करने वाली भाजपा की छवि को गहरा धक्का लगेगा । यही नहीं, इससे इस साल के अंत में होने वाले पड़ोस के बिहार राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी प्रभावित होंगे।