Saturday, April 17, 2010

थरूर पर पीएम बोलेः ये तो होता रहता है


(sansadji.com)

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली पहुंचते हुए कहा कि राजनीति में ये सब तो होता रहता है। डॉ. सिंह विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर का नाम आईपीएल विवाद में आने पर टिप्पणी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं मीडिया की रिपोर्ट पर नहीं जाऊंगा और इस मामले में पूरा विवरण जानने के बाद ही कोई फैसला करूगां। वह चाहते हैं कि सत्ताधारी दल की अध्यक्ष सोनियां गांधी से विचार-विमर्श, साथ अन्य समर्थक दलों के प्रमुखों से मंत्रणा के बाद ही वह कुछ कहने या कर पाने की स्थिति में होंगे। विदेश राज्य मंत्री ने भी पीएम के सामने अपनी बात रखने के लिए दस्तक दे रखी है। प्रधानमंत्री ने फिलहाल इस मामले में नरमी के संकेत दिए हैं। थरूर से मुलाकात से पहले पीएम ने आज एयर इंडिया के विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान साफ किया कि मीडिया रिपोर्टो के आधार पर वो थरूर पर कोई फैसला नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि थरूर मसले पर कोई भी फैसला करने से वो इस संदर्भ में पूरा ब्यौरा जुटाएंगे और सभी से विचार विमर्श के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। उल्लेखनीय है कि विदेश दौरे पर गए मनमोहन सिंह आज भारत लौटे। अब प्रधानमंत्री को यह तय करना है कि इस विवाद के बाद थरूर केबिनेट में बने रहेंगे या फिर उनसे इस्तीफा लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि थरूर से मुलाकात के पहले मनमोहन सिंह इस मुद्दे पर वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श भी करेंगे। स्वदेश लौटने के बाद पीएम को कोच्चि टीम से संबंधित दस्तावेज भी सौंप दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कोच्चि टीम में अप्रत्यक्ष रूप से शशि थरूर की संलिप्तता के बाद केन्द्र में सत्तारूढ़ यूपीए सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। थरूर-सुनंदा मसले पर सरकार की खासी बदनामी हो रही है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा थरूर पर पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग क र रही है। हालांकि, थरूर इस मसले पर संसद में अपनी सफाई दे चुके हैं। थरूर का कहना है कि केरल से सांसद होने के नाते उन्होंने कोच्चि टीम बनाने में दिलचस्पी ली थी और उन्होंने कोच्चि फ्रैंचाइची को सिर्फ अपनी सलाह दी थी, जिस पर उन्हें गर्व है। थरूर ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। कांग्रेस थरूर के बयान से मुतमईन नहीं। विदेश राज्य मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी महिला मित्र सुनंदा पुष्कर को आईपीएल कोच्चि में 70 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी दिलवाई है, जो आने वाले समय में 500 करोड़ हो जाएगी। पिछले दिनों थरूर जब लोकसभा में सफाई देने पहुंचे थे तो विपक्ष ने भारी हंगामा किया था। उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

No comments: