Thursday, April 15, 2010

जावेद अख्तर समेत 17 सांसदों को राज्यसभा की शपथ


(sansadji.com)

राज्यसभा में आज सत्रह नए सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक जब शुरू हुई तो सभापति हामिद अंसारी ने 17 सदस्यों को सदन की शपथ दिलाई। इनमें कुछ सदस्य दोबारा चुने गए है तो कुछ पहली बार सदस्य बने हैं। आज सदन की शपथ लेनेवालों में केन्द्रीय मंत्री ए.के. एंटनी, एम. एस. गिल और मनोनीत सदस्यों में जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर, पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर, डा. रामदयाल मुंडा और योजना आयोग के पूर्व सदस्य तथा शिक्षाविद् डा. भालचन्द्र मुंगणेकर शामिल हैं। शपथ लेने वाले अन्य सांसदों में सिलवियस कोडप्पन, नाजनीन फारक, विमला कश्यप सूद, के एम बालगोपाल, डा. टी.एन. सीमा, अश्विनीकुमार, नरेश गुजराल, अश्विनी राय खन्ना, सुखदेवसिंह ढिंढसा, जानादास वैद्य, नरेश अग्रवाल शामिल थे। सभापति ने नए सदस्यों का सदन में स्वागत किया और विश्वास व्यक्त किया वे अपने योगदान से लोकतांत्रिक प्रणाली को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।

1 comment:

Jandunia said...

संसद की अच्छी खबर दी है।