Tuesday, April 13, 2010

सोनिया से मिले शुक्ला, थरूर विवाद बीसीसीआई बैठक


(sansadji.com)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्रमुख ललित मोदी और केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के बीच आईपीएल की कोच्चि टीम संयोजन को लेकर हुए विवाद को बढ़ते देख भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 10 दिन के भीतर बातचीत के लिये और इस मुद्दे पर फैसला करने के लिये आईपीएल संचालन परिषद की बैठक बुलाई है। मोदी ने कल अपने ट्वीट में ना सिर्फ फ्रेंचाइजी खरीदने वाले समूह के मालिकों का खुलासा किया था बल्कि यह भी आरोप लगाया था कि थरूर ने उन्हें इन शेयरधारकों के नाम का खुलासा नहीं करने को कहा था। बीसीसीआई प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा है कि बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके निवास स्थान पर मिलने के बाद शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष ने दस दिन के अंदर आइपीएल संचालन परिषद की बैठक बुलाकर इस मामले में चर्चा करके निर्णय करने का फैसला किया है। शुक्ला ने साफ किया कि सोनिया गांधी से मिलने का थरूर विवाद से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों ओर से जो आरोप लगाये गये हैं, ये सभी मुद्दों पर आईपीएल की संचालन परिषद में उठाये जायेंगे। शुक्ला ने इस बारे में पूछे गये सवालों के बारे में कहा कि मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता और न ही एक दूसरे पर लगाये जा रहे आरोपों पर किसी प्रकार का आकलन करना चाहता हूं। मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि इस बारे जो भी चर्चा होगी, वह बीसीसीआई अध्यक्ष द्वारा बुलाई बैठक में की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी को लेकर विवादों में फंसे केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने आज इंडियन प्रीमियर लीग प्रमुख ललित मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने विजेता समूह पर केरल टीम की अपनी दावेदारी छोड़ने का दबाव बनाया था। थरूर ने इस बात से भी इंकार किया कि उन्होंने मोदी को रोंदेवू की अगुआई वाले समूह में शामिल लोगों की जानकारी नहीं देने को कहा था। विदेश राज्यमंत्री थरूर ने एक बयान में मोदी पर आरोप लगाया किया कि क्रिकेट बोर्ड के इस अधिकारी और अन्य लोगों ने किसी और राज्य के अन्य शहर के पक्ष में समूह के सदस्यों पर कई बार अपनी दावेदारी से पीछे हटने का दबाव बनाया था। रिपोर्ट के मुताबिक यह अन्य शहर अहमदाबाद था। थरूर ने कहा कि मैं ललित मोदी के इन आरोपों से इनकार करता हूं कि शनिवार रात को बेंगलूर में कोच्चि समूह के निवेशकों के साथ उनकी बैठक के दौरान मैंने उनसे बात की और समूह के संयोजन पर सवाल नहीं उठाने को कहा। मोदी और खुद के बीच विवाद के इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए थरूर ने ट्विटर पर लिखा कि मैं अब काफी सह चुका हूं। रोंदेवू में कई ऐसे लोग शामिल हैं जिनसे मैं कभी नहीं मिले और सुनंदा पुष्कर भी शामिल है जिन्हें मैं काफी अच्छी तरह जानता हूं।

No comments: