Thursday, October 1, 2009

गान्हीजी की जै



'उस पर' घड़ी झुलाने वाले,
नेहरू को लटकाने वाले,
बिड़ला को चुभलाने वाले
गान्हीजी की जै!

भगत सिंह को खाने वाले,
-हिंसा चिल्लाने वाले,
भारत-पाक बनाने वाले
गान्हीजी की जै!

भगही में भरमाने वाले,
दूध-मलाई खाने वाले,
रघुपति-राघव गाने वाले
गान्हीजी की जै!

संसद-राज सजाने वाले,
तीनो बंदर थाने वाले,
गुजराती गुर्राने वाले
गान्हीजी की जै!