Tuesday, March 23, 2010

लखनऊ में मुलायम के साथ जोर-जबर्दस्ती



(sansadji.com)

सपा सुप्रीमो एवं मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव को आज लखनऊ में लोहिया अस्पताल परिसर स्थित राम मनोहर लोहिया की मूर्ति का अनावरण करने से रोक दिया गया। मुलायम के वहां पहुंचने की पहले से कोई सूचना नहीं थी। रोक-टोक के दौरान विवाद पैदा हो गया। उनके साथ धक्कामुक्की भी हुई। उल्लेखनीय है कि डॉ. राममनोहर लोहिया का आज 100वां जयंती दिवस था। इस अवसर पर लखनऊ समेत प्रदेश भर में पार्टी ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए थे। मुलायम ने जब अस्पताल परिसर में लोहिया की मूर्ति का अनावरण करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। मुलायम भी माने नहीं, सीढ़ी पर चढ़ कर मूर्ति पर माला पहनाने में कामयाब रहे। मायावती सरकार को कोसते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि लोहिया जयंती के अवसर पर उनके साथ पुलिस और प्रदेश सरकार का ये रवैया जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जब वह लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण के लिए सीढ़ी पर चढ़े तो पुलिसकर्मियों ने सीढ़ी खींचने की कोशिश की और कार्यकर्ताओं से साथ बदसलूकी भी की गई। पुलिस की इस हरकत से एक बड़ा हादसा हो सकता था और किसी की जान तक जा सकती थी। इस मूर्ति का दो साल से अनावरण नहीं हुआ है। लोहिया के जन्मदिन पर सपा ने मूर्ति पर सिर्फ फूल माला चढ़ाने की इजाजत तक प्रदेश सरकार और लखनऊ प्रशासन ने नहीं दी।