Saturday, March 27, 2010

मुलायम ने मांगा मुस्लिमों के लिए पूरे देश में आरक्षण



(sansadji.com)


सपा एक बार फिर मुस्लिम मोरचे पर कोई अवसर चूकने के लिए पूरी तरह सतर्क हो चुकी है। मुस्लिम कार्डखेलने के वह हर जतन कर रही है। हां, ये जरूर है कि अबआजम खां का सपा में लौटना मुश्किल है। मैनपुरी (.प्र.) से सांसद एवं सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने लखनऊ मेंकहा कि आन्ध्र प्रदेश में मुसलमानों को आरक्षण केसम्बन्ध में आए उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागतहै। उन्होंने मांग की कि पिछडे वर्ग के मुसलमानों को पूरेदेश में आरक्षण मिलना चाहिए। आंध्र प्रदेश सरकार ने पिछडे़ वर्ग के मुस्लिमों को चार प्रतिशत आरक्षण देने कीपहल करके एक रास्ता खोला था। उच्चतम न्यायालय ने इस पर मुहर लगाते हुए सामाजिक और शैक्षणिक तौरपर पिछडे़ मुस्लिमों को आरक्षण का हक देकर एक प्रशंसनीय कार्य किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सवाल यहनहीं है कि वे हिन्दू हैं या मुस्लिम बल्कि सवाल सामाजिक और शैक्षणिक रुप से पिछडेपन का है। सिर्फ इसलिएकि वे मुस्लिम हैं उन्हें वंचित नहीं किया जा सकता है। केवल धर्म के आधार पर दलितों और पिछडों के साथनाइंसाफी का समाजवादी पार्टी हमेशा विरोध करती रही है। उनकी हमेशा मांग रही है कि मुस्लिमों को भी नौकरीतथा शिक्षा के क्षेत्र में पर्याप्त आरक्षण मिलना चाहिए। इसके लिए केन्द्र सरकार को उचित वैधानिक कदम उठाने मेंदेर नहीं करनी चाहिए। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि आजादी के बाद मुस्लिम समुदाय की हालत बद सेबदतर हुई है। उसका एक बडा वर्ग शिक्षा और नौकरी के साथ सत्ता प्रतिष्ठानों में नगण्य हो गया है। कांग्रेस जिसनेसाल से ज्यादा इस देश पर राज किया। मुस्लिमों के इस लगातार पिछडेपन और दुर्दशा के लिए जिम्मेवार है।
50

1 comment:

कृष्ण मुरारी प्रसाद said...

धर्म के जानकार लोगों से माफी सहित ....
धर्म के बारे में लिखने ..एवं ..टिप्पणी करने बाले.. तोता-रटंत.. के बारे में यह पोस्ट ....मेरा कॉमन कमेन्ट है....
http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/03/blog-post_27.html