Monday, April 26, 2010

यादव तिकड़ी में अनबन, शरद बात नहीं रख पाए


sansadji.com

पिछले कुछ समय से लोकसभा में जदयू नेता शरद यादव, सपा के मुलायम सिंह यादव और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बीच चल रहे जबर्दस्त तालमेल में आज कुछ अनबन नजर आयी। फोन टैपिंग के मुद्दे पर इन तीनों नेताओं की अगुवाई में विपक्ष के भारी हंगामे के बाद सदन की बैठक एक बार स्थगित होने के बाद जब दोबारा मध्याहन 12 बजे शुरू हुई तो मुलायम और लालू आसन के समक्ष आकर फोन टैपिंग और आईपीएल विवाद की जेपीसी जांच कराने की मांग पर सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे थे। उधर इस प्रकरण पर बोलने के इच्छुक शरद यादव चाहते थे कि इन दोनों नेताओं के दलों के सदस्य अपने स्थानों पर वापस जाएं, जिससे वह अपनी बात रख सकें। अध्यक्ष मीरा कुमार ने शरद यादव का नाम पुकारा लेकिन सपा और राजद सदस्यों का हंगामा जारी रहा। इस बीच शरद यादव मुलायम को बार बार उनके नाम से पुकार कर शांत होने की मनुहार करते नजर आये। वह कहते सुने गये कि हम लोग अपनी बात रखें नहीं तो अध्यक्ष सदन की बैठक स्थगित कर देंगी और हमारा पक्ष नहीं जा पाएगा। मुलायम आसन के समक्ष एकत्र अपने सदस्यों को वापस बुलाने आये लेकिन सदस्यों ने उनकी बात नहीं मानी। इसके चलते शरद यादव काफी खीझे नजर आये। शरद यादव के बाद मीरा कुमार ने मुलायम का नाम पुकारा लेकिन वह खामोश खड़े रहे। इसके बाद उन्होंने लालू का नाम पुकारा और लालू ने ‘ना’ में गर्दन हिला दी। थोडी देर हंगामा जारी रहने के बाद अध्यक्ष ने सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी और शरद अपनी बात नहीं रख पाये।

No comments: