Wednesday, April 28, 2010

संसद में आज हिंदी पट्टी से कई सवाल


sansadji.com

संसद में आज यद्यपि हिंदी पट्टी के सांसदों ने पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश तथा मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल से सवालों की झड़ी लगाई है लेकिन मुख्यतः आज का दिन वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी का है। आज वर्ष 2007-08 के लिए अतिरिक्त अनुदान-मांगों पर चर्च होगी।
वह 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान कतिपय सेवाओं पर व्यय की गई रकमों को, जो उन सेवाओं के लिए और उस वर्ष के लिए अनुदत्त रकमों से अधिक है, पूरा करने के लिए भारत की संचित निधि में से धन के विनियोग को प्राधिकृत करने वाले विधेयक को पुरःस्थापित करने की अनुमति चाहेंगे, तथा उस विधेयक को पुरःस्थपित भी करेंगे। वह ये भी प्रस्ताव करेंगे कि वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए केंद्रीय सरकार के वित्तीय प्रस्थापनाओं को प्रभावी करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए। आज लोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र एवं बलिया (उ।प्र.) से समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज शेखर और आज पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश से जानना चाहेंगे कि देश में भारी मात्रा में जो प्लास्टिक के अपशिष्ट के ढेर लगते जा रहे हैं, इस संबंध में सरकार के पास कोई अध्ययनपरक ब्योरा है और उस अध्ययन के नतीजे क्या रहे? इसी से जुड़ा सवाल सुल्तानपुर (उ.प्र.) से कांग्रेस सांसद डॉ.संजय सिंह का है कि क्या देश में विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट उत्पादों का आयात किया जा रहा है, पिछले तीन वर्षों में कितना आयात किया गया और उसकी देश में क्या उपयोगिता है? क्या इससे देश में बड़े पैमाने पर प्रदूषण नहीं फैल रहा है? पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पूछा है कि क्या केंद्र सरकार को हरियाणा व अन्य राज्यों से यमुना नदी में औद्योगिक-रासायनिक अपशिष्ट छोड़े जाने के बारे में कोई जानकारी है? भदोही के बसपा सांसद गोरखनाथ पांडेय ने मानव संसाधन विकास मंत्री से सवाल किया है कि देश में ब्लॉक स्तर पर प्रस्तावित 6000 उत्कृष्ट मॉडल स्कूल खोलने के लिए क्या मानदंड निर्धारित किए गए हैं और राज्यवार अब तक ऐसे कितने स्कूल खोले गए हैं, क्या इस संबंध में राज्यों से केंद्र सरकार को कुछ प्रस्ताव भी मिले हैं? यूपी के ही सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने जानना चाहा है कि क्या सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान संबंधी परियोजनाओं की समीक्षा कर ली है, यदि हां तो राज्यवार उसके क्या परिणाम सामने आए हैं? वह ये भी जानना चाहते हैं कि इस मद में कुल कितनी धनराशि जारी की गई? भागलपुर (बिहार) से भाजपा सांसद शाहनवाज हुसैन ने कपिल सिब्बल से सवाल किया है कि क्या केंद्रीय और राज्यस्तर के शिक्षा बोर्ड दोनों मिलकर देश की शिक्षा प्रणाली को नियंत्रित कर रहे हैं और क्या सरकार देश में समेकित शिक्षा प्रणाली विकसित करने के लिए कोई अखिल भारतीय शिक्षा बोर्ड स्थापित करना चाहती है? इनके अलावा डॉ.विनयकुमार पांडेय, इज्यराज्य सिंह, कौशलेंद्र कुमार, घनश्याम अनुरागी, प्रदीप माझी, श्रीमती मीना सिंह, डॉ.मुरली मनोहर जोशी, अर्जुनराम मेघवाल, डॉ.संजय जायसवाल, राकेश सिंह, रंजन प्रसाद यादव, ज्योति धुर्वे, यशवीर सिंह, रमाशंकर राजभर, रामसुंदर दास, हुक्मदेव नारायण यादव, राजकुमारी रत्ना सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, गोरखप्रसाद जायसवाल, डॉ.किरोड़ीलाल मीणा, नवीन जिंदल, वीरेंद्र कश्यप, अनुराग सिंह ठाकुर, राजेंद्र अग्रवाल आदि के सवालों के जवाब भी संबंधित विभागों के मंत्री सदन पटल पर रखेंगे।

No comments: