Tuesday, April 27, 2010

वोटिंग के दौरान लोकसभा की मशीन फेल


sansadji.com
विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों पर विपक्ष के कटौती प्रस्ताव पर लोकसभा में आज मत विभाजन के दौरान अचानक मशीन फेल होने से मत दर्ज नहीं हो सके और एक प्रस्ताव को छोड़ बाकी पर पर्ची के जरिए मत विभाजन कराना पडा ।
सदन में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से जुडे विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के कटौती प्रस्ताव पर मत विभाजन के दौरान मशीन काम कर रही थी और उसी के जरिए मत विभाजन हुआ। इसी मंत्रालय से जुड़े भाकपा के गुरूदास दासगुप्ता के कटौती प्रस्ताव पर जब मत विभाजन के लिए अध्यक्ष मीरा कुमार ने घोषणा की तो मशीन पर दस सेकण्ड की सुई चालू हो गयी और सदस्यों ने बटन दबाया लेकिन दस सेकण्ड बाद मत दर्ज नहीं हुए और मशीन पर कुछ भी नहीं आया। सदस्य देर तक बटन को दबाये रहे और कई ने उंगली में दर्द होने का संकेत दिया लेकिन मशीन काम नहीं कर रही थी। मीरा कुमार ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है। फिर उन्होंने कहा कि मशीन ठीक हो गयी है और फिर से मत विभाजन का ऐलान किया लेकिन मशीन फिर नहीं चली। इस पर संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे सभी कटौती प्रस्तावों पर एक साथ पर्ची के जरिए मत विभाजन की अनुमति दें अन्यथा पूरी प्रक्रिया में रात के बारह बज जाएंगे। अध्यक्ष ने भी सदस्यों से ऐसा ही आग्रह किया, जिसे सदस्यों ने स्वीकार कर लिया।

No comments: