Wednesday, April 21, 2010

लोकसभा से सभी भाजपा सांसद गैरहाजिर


sansadji.com

महंगाई पर ‘महारैली’ में भाग लेने के लिए भाजपा के सदस्य आज सदन में नहीं थे। लोकसभा में आज भाजपा के सदस्यों की गैर मौजूदगी के बीच कुछ सदस्यों को बोलने के लिए उनके नियत स्थान की बजाय आगे आकर अपनी बात रखने का मौका मिला और पीठासीन अधिकारी ने पीछे की पंक्तियों में बैठने वाले सदस्यों को आगे आकर बोलने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसका सत्ता पक्ष के सदस्यों ने समर्थन किया। बीजद के कलकेश नारायण सिंह देव जब राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण विधेयक पर बोलने के लिए खडे हुए तो पीठासीन अधिकारी ने उनसे कहा कि वह आगे आकर बोल सकते हैं। देव आगे की पंक्तियों की ओर आये तो सदन में मौजूद पर्यावरण एवं वन मंत्री जयराम रमेश ने मज़ाक में सत्ता पक्ष की सबसे आगे की पंक्ति में आने का न्यौता दिया। इस पर देव ने हाजि़र जवाबी दिखाते हुए कहा कि अभी इसका समय नहीं आया है। लेकिन आने वाले समय में ऐसा हो सकता है। इस पर रमेश मुस्कुरा दिये। इसी तरह तृणमूल कांग्रेस की काकोली घोष को भी अपनी नियत जगह की बजाय आगे आकर विधेयक पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया। इस बार भी रमेश ने आसन के प्रोत्साहन का समर्थन किया।

No comments: