Friday, April 23, 2010

संसद में ममता बनर्जी आपा खो बैठीं


sansadji.com
मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटनाओं के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने के दौरान रेल मंत्री ममता बनर्जी आज राज्यसभा में आपा खो बैठीं और सवाल किया कि क्या मैं अमानवीय हूं? प्रश्नकाल के दौरान मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में पूरक प्रश्न पूछे जा रहे थे। जवाब दे रही रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की तुलना में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या बहुत कम है। इसके बाद ममता ने पिछले कुछ वष्रो की सड़क दुर्घटनाओं और मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं के आंकड़े बताने शुरू किए। इसी बीच भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ऐसी तुलना कैसे की जा सकती है जबकि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है। रूडी के इतना कहते ही ममता आपा खो बैठीं और बोल पड़ीं कि क्या मैं अमानवीय हूं। क्या हमें लोगों की जान बचाने की फिक्र नहीं है। यात्रियों की जानमाल की रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
राज्यसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सपा सांसद रामगोपाल यादव और सांसद अखबारस्वामी महेंद्र मोहन के सवालों के जवाब में रेल मंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेनों में यात्रियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों पर चिंता जताई और कहा कि रेलवे जल्द ही नयी कैटरिंग नीति की घोषणा करेगा। भोजन की गुणवत्ता को लेकर करीब।,400 शिकायतें मिली हैं। एक नयी कैटरिंग नीति की समीक्षा की जा रही है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। हर दिन चलने वाली कुल 17,000 यात्री ट्रेनों में 295 पैंट्री कार हैं। ये पैन्ट्री कार शताब्दी एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और दूरंतो एक्सप्रेस में हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कम कीमत में अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के लिए जनता आहार सेंटर और जनता मील पहले ही खोले जा चुके हैं। राज्यसभा में आज रेल यात्रियों को दिए जाने वाले भोजन में पनीर का इस्तेमाल न करने की एक सदस्य की मांग पर रेल मंत्री ममता बनर्जी ने सवाल किया कि दूसरे लोग पनीर मांगेंगे तो क्या होगा। प्रश्नकाल के दौरान रेलवे में यात्रियों को मिलने वाले भोजन के बारे पूछे गए पूरक प्रश्नों के बीच ही राजद के राजनीति प्रसाद ने कहा कि यात्रियों को पनीर की सब्जी दी जाती है जबकि उस पनीर की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती। उन्होंने ममता से जानना चाहा कि भोजन में पनीर का इस्तेमाल कब बंद किया जाएगा। इस पर ममता ने कहा कि आपको पनीर पसंद नहीं है, लेकिन और लोगों को तो पनीर अच्छा लगता है। अगर दूसरे लोग पनीर मांगेगे तो क्या होगा।

No comments: