Monday, April 19, 2010

सवाल अमर सिंह का, जवाब सलमान खुर्शीद का


sansadji.com

राज्यसभा में आज सांसद अमर सिंह के सवाल के लिखित जवाब में कंपनी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने बताया कि सेबी से मिली जानकारी के अनुसार एक नवंबर 2007 से 29 नवंबर 2007 की अवधि के लिए रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (आरपीएल) के स्क्रिप्ट में व्यापारिक पद्धति की जांच की जा रही है। ऐसा विभिन्न सेबी विनियमों के तहत संभव उल्लंघनों की पहचान के लिए किया जा रहा है। राज्यसभा में आज महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ ने आर सी सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत वर्ष 2005, 2006, 2007 में क्रमश: 1497, 1736 और 2921 मामले दर्ज किए गए। गृह मंत्रालय ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ परामर्श करके सभी राज्य सरकारों को सलाह देने के लिए एक विस्तृत परामर्श जारी किया है जिसमें अन्य बातों के अलावा अधिनियम को कड़ाई से लागू करने तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु तंत्रों सहित कानूनों के बारे में जागरूकता का प्रसार करने के लिए कहा गया है। पर्यावरण और वन राज्य मंत्री जयराम रमेश ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान ईश्वर सिंह के सवाल के जवाब में कहा कि ई.कचरे को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ‘मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी’ ने दो अलग.अलग सर्वेक्षण किये थे। इनका निष्कर्ष यह है कि ई.कचरा देश के सामने दिन.ब.दिन चुनौती बनता जा रहा है। ई.कचरे के अच्छे और बुरे, दोनों पहलू हैं लिहाजा इस कचरे के खतरनाक तत्वों को निकालने और उपयोगी तत्वों को सहेजने की प्रणाली बनाना बहुत जरूरी है। कम्प्यूटर, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान निश्चित समय के बाद ई.कचरा बन जाते हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सर्वेक्षण के अनुमान के मुताबिक, वर्ष 2005 में देश में 1.47 लाख मीट्रिक टन ई.कचरा निकला, जिसकी मात्रा 2012 तक बढ़कर आठ लाख मीट्रिक टन हो जाने की संभावना है। राज्यसभा में जनजातीय कार्य राज्य मंत्री डा. तुषार ए. चौधरी ने शिवसेना के मनोहर जोशी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि विगत तीन जनगणनाओं के दौरान आदिवासियों की संख्या में गिरावट नहीं आई है। नगालैंड से राज्यसभा के लिये निर्वाचित कैखिहो झिमोमी ने आज उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। सभापति हामिद अंसारी ने आज प्रश्नकाल शुरू होने से पहले झिमोमी को शपथ लेने के लिये आमंत्रित किया। नये निर्वाचित सदस्य ने अंग्रेजी में शपथ ली। गौरतलब है कि राज्यसभा के लिये 19 सदस्य निर्वाचित.मनोनीत हुए हैं। इनमें से 17 सदस्यों ने गत 15 अप्रैल को राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली थी। तब नगालैंड से निर्वाचित झिमोमी उपस्थित नहीं थे। सभापति ने मनोनीत सदस्य वी. जयश्री का नाम भी सदस्यता की शपथ ग्रहण करने के लिये पुकारा, लेकिन वह सदन में उपस्थित नहीं थीं।

No comments: