Saturday, April 3, 2010

सांसद विक्रम वर्मा ने कहाः एनजीओ नक्सलवाद फैला रहे हैं


(sansadji.com)

इंदौर में पिछले दिनों सांसद विक्रम वर्मा और नारायण केसरी के अलावा संभाग के विधायकों की मौजूदगी में हुई बैठक में खूब जमकर भड़ास निकाली गई। सांसद वर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में कुछ एनजीओ नक्सलवाद फैला रहे हैं। उन पर नजर रखी जानी चाहिए। विधायक मालिनी गौड़ ने कहा मेरी बर्तनवाली बाई का मामला चंदननगर थाने में चल रहा था। मैंने स्वयं ही मामले में पुलिस से बाई की मदद के लिए कहा लेकिन उससे रिश्वत के रूप में 800 रु. धरवा लिए। यह तो हमारे लिए शर्म की बात है कि हमारी सरकार होने के बावजूद रिश्वत देकर काम हो रहा है। यहीं नहीं जिस मल्हारगंज थाना टीआई राकेश व्यास को महिलाओं पर लाठीचार्ज के मामले हटाया उन्हें छत्रीपुरा थाने में बैठा दिया। अब यहां भी वे जनता को तंग कर रहे हैं। विधायक अश्विन जोशी का कहना था शहर में खुलेआम नाइट्रावेट की गोलियां बिक रही हैं, जिस पर ध्यान ही नहीं दिया जाता। प्रशासन को चाहिए कि कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई कर दे तो सभी बंद कर देंगे। विधायक रमेश मेंदोला ने भी नाइट्रावेट गोलियां खुलेआम नशे के लिए बेची जाने के उपयोग की शिकायत की। उन्होंने कहा कुछ स्थानों पर खुलेआम वसूली की जा रही है। सांसद विक्रम वर्मा ने कहा कि कुछ नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में एनजीओ के माध्यम से नक्सलवाद पैदा हुआ है। हमारे संभाग में फिलहाल नक्सलवाद तो नहीं है लेकिन कुछ एनजीओ पर नजर रखी जाना चाहिए।

No comments: