Sunday, March 28, 2010

गुजरात दंगे में मारे गए पूर्व सांसद की पत्नी जाकिया जाफरी को न्याय की उम्मीद



(sansadji.com)


गुजरात के मुख्यमंत्री से साढ़े नौ घंटे पूछताछ

पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी ने उम्मीद जताई है कि उनके पति के हत्यारों को सजा जरूर मिलेगी। उन्हें इस देश के कानून पर पूरा विश्वास है। उल्लेखनीय है कि 2002 के दंगों के दौरान अहमदाबाद (गुजरात) की गुलबर्ग सोसायटी में कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की हत्या कर दी गयी थी। जाकिया जाफरी की शिकायत पर गवाही के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से एसआईटी ने दो चक्रों में कल नौ घंटे तक पूछताछ की। जाकिया जाफरी की शिकायत पर ही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने नरेंद्र मोदी को बुलाया था। जाकिया ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि अब उन्हें न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री को झूठ नहीं बोलना चाहिए। पिछले आठ साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया। एक अन्य दंगा पीड़ित फातिमा शेख का कहना है कि हम उन युवकों और बच्चों के लिए न्याय चाहते हैं, जिन्होंने गोधरा के बाद भड़के दंगों में अपनी जान गंवा दी। गुजरात में करीब आठ साल पहले हुए साम्प्रदायिक दंगों के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पहली बार दो चरणों में नौ घंटे से ज्यादा समय तक मैराथन पूछताछ की। भाजपा के विवादास्पद नेता मोदी पर दंगों के दौरान गुलबर्गा सोसाइटी में कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी तथा 68 अन्य लोगों की दंगाइयों द्वारा हत्या किये जाने के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। इसी मामले में मोदी गांधीनगर स्थित एसआईटी के कार्यालय में हाजिर हुए, जहां सीबीआई के पूर्व उपमहानिरीक्षक ए.के. मल्होत्रा की अगुवाई वाले पुलिस अधिकारियों के दल ने उनसे पूछताछ की। पहले दौर में अपराह्न 12 बजे से शाम पांच बजे तक चली पूछताछ के बाद मोदी एसआईटी कार्यालय से बाहर चले गए और उन्होंने शाम को फिर आने को कहा। दोबारा वह पुनः हाजिर हुए देर रात एक बजे के बाद तक उनसे पूछताछ चलती रही। इस मामले पर पूरे देश की निगाहें लगी रही हैं। मोदी की पूछताछ पर कांग्रेस के टिप्पणीकारों का कहना है कि उनके न्याय पालिका का सम्मान करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, जबकि मोदी और भाजपा के अन्य प्रवक्ताओं ने कहा है कि मोदी मुख्यमंत्री ने एसआईटी के सामने हाजिर होकर न्याय पालिका का सम्मान किया है।

No comments: