Monday, March 29, 2010

शरद पवार को फिर मौका मिला



(sansadji.com)

अमिताभ बच्चन से अपनी दूरियों का संकेत देकर कांग्रेस अपनी मराठी जोड़ीदार पार्टी एनसीपी से नए जोखिम की शुरुआत कर चुकी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत कांग्रेस नेता भले ही मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ दिखने से बच रहे हों लेकिन कांग्रेस का सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एक और समारोह के उद्घाटन के लिए इस सुपरस्टार को साथ लाने की कोशिश करने लगी है। राकांपा नेता और ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटिल ने अमिताभ को भेजे एक पत्र में कहा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग इस सुपरस्टार की सुविधा के अनुरूप एक समारोह की तारीख बदलने को भी तैयार हैं। पाटिल ने गत वर्ष दिसंबर में अमिताभ को एक पत्र भेज कर सांगली जिले के इस्लामपुर में आधुनिक नाट्य केंद्र का उद्घाटन करने के लिये आमंत्रित किया था। शरद पवार की पार्टी के वरिष्ठ मंत्री पाटिल ने इसके लिये 11 मार्च को अमिताभ को दूसरी बार निमंत्रण पत्र भेजा। उन्होंने अपने इस निमंत्रण पत्र में कहा है कि इस्लामपुर नगर निगम उनके हाथों से इस्लामपुर में एक आधुनिक नाट्य केंद्र का उद्घाटन करवाना चाहता है। नाटक केंद्र के पीछे का नाटक कुछ और बताया जाता है। पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार बीच-बीच में कांग्रेस के कटे पर नमक छिड़कते रहना चाहते हैं। हाल ही में शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे के साथ क्रिकेटीय मुलाकात कर अपना तेवर कांग्रेस को दिखा चुके हैं। अब एक और अवसर की तैयारी होती लग रही है। उधर ठाकरे भी दो दिन पूर्व ये बयान देकर नई रणनीति का इशारा कर चुके हैं कि अमिताभ बच्चन कोई आतंकवादी नहीं हैं, जो उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।

No comments: