Thursday, April 1, 2010

सांसद गुरुदास बुलाएंगे मजदूर संसद


(sansadji.com)

आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद गुरुदास दास गुप्ता कहते हैं कि देश भर के सभी मजदूर संगठनों के साझा मंच की ओर से कई बुनियादी सवालों को लेकर शीघ्र ही मजदूर संसद बुलायी जायेगी। इसकी तारीख आगामी सात अप्रैल को होने वाली पार्टी की बैठक में मोकर्रर होनी है। हमारा साझा मंच लगातार बढ़ती महंगाई, छंटनी, श्रम कानूनों के उल्लंघन, सार्वजनिक क्षेत्रों के विनिवेश और सामाजिक सुरक्षा कोष में आवश्यक फंड आदि मुद्दों को लेकर राष्ट्रव्यापी लड़ाई तेज करने वाला है। 30 साल बाद देश के सभी प्रमुख 9 मजदूर संगठनों ने इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस(आइएनटीयूसी) के एन संजीव रेडडी की अध्यक्षता में मिलकर 14 सितम्बर को एक साझा मंच बनाया और इसका मकसद कामगारों और मेहनतकशों के संघर्ष को व्यापक उभार देना है।इसी अभियान को लेकर 5 मार्च को पहले चरण में जेल भरो आंदोलन चलाया गया जिसमें 10 लाख मजदूर शामिल हुए। केन्द्र सरकार बढ़ती महंगाई रोकने के कोई उपाय नहीं कर रही है। इस मंहगाई का एक बड़ा कारण पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का बेहद लचर होना भी है। बजट में भी किसी तरह की राहत नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से शुरू हो रहे संसद सत्र में डीजल और पेट्रौल का दाम करने करने के लिए कट मोशन(टैक्स वापस लेने का संशोधन प्रस्ताव) भी लाया जायेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि कोयला खदानों के विनिवेश के खिलाफ कोयला मजदूर 5 मई को और निजीकरण के खिलाफ टेलीकम्युनिकेशन में काम करने वाले मजदूर 20 अप्रैल को हड़ताल पर चले जायेंगे।

1 comment:

संगीता पुरी said...

जानकारी के लिए धन्‍यवाद !!