Saturday, April 3, 2010

अमेरिकी सांसद के चीन पर आरोप


(sansadji.com)

चीन पर अनुचित व्यापार व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनुचित प्रतिस्पर्धा से अमेरिकी कर्मचारियों के संरक्षण के अधिकार का एक विधेयक लाने का प्रस्ताव किया है। अमेरिकी सीनेटर एलर्न स्पेक्टर ने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार में गड़बड़ी करने का दोषी है। चीन हमारे व्यापार कानूनों का उल्लंघन करता है, अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरियां हड़पता है, हमारे धन लेता है और हमें वह धन कर्ज के तौर पर देता है। स्पेक्टर ने आरोप लगाया कि चीन के अनुचित व्यापार व्यवहार के चलते अमेरिका विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार गंवाता जा रहा है जो देश के कल्याण के लिए चेतावनी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी उद्योग विशेषकर इस्पात क्षेत्र को सबसे बड़ा खतरा चीन से है जो अनुचित व्यापार व्यवहार एवं मुद्रा की विनिमय दरों में छेड़छाड़ कर बाजार को सस्ते माल से पाट रहा है।

No comments: