Friday, April 2, 2010

केंद्र से पैकेज मांग रहे दो राज्यों के सांसद


(sansadji.com)

इन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भाजपा-कांग्रेस सांसद अपने राज्यों के औद्योगिक पैकेज को लेकर केंद्र सरकार की ओर निगाहें लगाए हुए हैं। कांग्रेस सांसद सतपाल महाराज, विजय बहुगुणा पिछले दिनों पीएम से गुहार लगा चुके हैं, अब हिमाचल के सांसदों की बारी है। हिमाचल प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज मांगने प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री डा। मनमोहन सिंह से मिलेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में सभी मंत्री, विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता, सत्तारूढ़ व विपक्षी दलों के प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश के सभी सांसद सम्मिलित होंगे। प्रदेश सरकार 2004 से लगातार केंद्र से आग्रह करती आ रही है कि भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित तीन प्रदेशों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा केंद्र में एनडीए की सरकार के समय जनवरी, 2003 में 10 वर्षो के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज की घोषणा कर इसकी अवधि 31 मार्च, 2013 तक निर्धारित की गई थी। यूपीए सरकार ने वर्ष 2004 में सत्ता में आते ही इस अवधि को घटाकर मार्च, 2007 तक कर दिया था। राज्य में तब भी इस निर्णय का विरोध किया गया था और केंद्र से अवधि यथावत रखने का आग्रह किया गया था जिस पर केंद्र ने इस औद्योगिक पैकेज को तीन वर्ष के लिए अर्थात मार्च 2010 तक बढ़ाया था। प्रदेश ने तब भी यह मांग दोहराई थी। पैकेज समाप्त होने की अवधि तक भी केंद्र ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया तो प्रदेश सरकार ने राज्य विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर यह आग्रह किया था कि पैकेज को न बढ़ाने के कारण हुई अनिश्चितता से प्रदेश को जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति के लिए इस औद्योगिक पैकेज को 2020 तक बढ़ाया जाए। उधर, उत्तराखंड के लिए औद्योगिक पैकेज की अवधि बढ़ाने का मुद्दा गहराता जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा में असमंजस बना हुआ है। मुख्यमंत्री कैबिनेट समेत प्रधानमंत्री के दरबार में दुखड़ा सुना चुके हैं तो कांग्रेस के प्रांतीय क्षत्रप यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री को अपनी राजनीतिक परेशानी बता चुके हैं। जो संकेत हैं, उससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार यूपी, हरियाणा व पंजाब के दबाव में है। यही कारण है कि उत्तराखंड की दलील से सहमत होने के बावजूद केंद्र सरकार कोई पहल नहीं कर पाई है। केंद्र सरकार ने अपनी परेशानी बताकर उत्तराखंड के नेताओं को धर्मसंकट में डाल दिया है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को औद्योगिक पैकेज की अवधि बढ़ाने के मामले में सकारात्मक कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरके धवन के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत, उप नेता तिलकराज बेहड़ व टिहरी के सांसद विजय बहुगुणा सोनिया गांधी से मिल चुके हैं।

No comments: