Sunday, March 28, 2010

कांग्रेस के रवैया पर लालू को आश्चर्य!



(sansadji.com)

सारन (बिहार) राजद सांसद, पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव को मराठी बनाम बिहारी मामले को लेकर केंद्र सरकार के रवैये पर आश्चर्य है। वह कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी, ठाकरे परिवार और शिवसेना भगवान शिव के नाम का अपमान कर रहे हैं। ठाकरे ने आस्ट्रेलियाई खिलाडियों को भारत आने से रोका, भारत-पाक संधि का विरोध किया और यहां तक कि उत्तर भारतीयो विशेषकर बिहार के लोगों को परेशान कर रहे हैं, लेकिन इतना सब होने के बाद भी कांग्रेस चुप है। लालू प्रसाद यादव महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ जारी हरकतों से सख्त नाराज हैं। लालू यादव ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षत्कार में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। भारत का कोई राज्य अथवा प्रदेश किसी की निजी संपत्ति नहीं है और एक भारतीय को देश के किसी भी हिस्से में रहने का अधिकार है। फिर राज ठाकरे किसी को मुंबई आने से रोकने वाले कौन होते हैं। या फिर वो किस हक से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को महाराष्ट्र से भागने की धमकी दे रहे हैं। पूर्व रेल मंत्री ने कहा है कि बिहार के लोगों पर जुल्म ढा रहे बाल ठाकरे या राज ठाकरे के संबंध में मैं केन्द्र सरकार से कहना चाहूंगा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राज ठाकरे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। राज को उत्तर भारतीय विरोधी अभियान के लिए सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। इस मामले में केन्द्र सरकार का जो रवैया है, उस पर मुझे आश्चर्य है। देश की शांति को भंग करने वाले राज जैसे लोगों को कठोर दंड मिलना चाहिए। ऎसे लोग किसी की दया के पात्र नहीं हैं।

No comments: