Sunday, March 28, 2010
सांसद बने रह सकते हैं आनंद शर्मा
(sansadji.com)
वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा का राज्यसभा का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है लेकिन वह इस पद पर आगे भी बने रह सकते हैं। कांग्रेस के अनुसार शर्मा को कुछ और महीनों के लिए पद पर बने रहने के लिए कहा जा सकता है, जिससे संकेत मिलता है कि साल के मध्य में राज्यसभा चुनाव के अगले दौर में पार्टी नेतृत्व उन्हें हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य किसी राज्य से सदस्य मनोनीत कर सकता है। पार्टी इस बार शर्मा को फिर से उनके गृह स्थल हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य नहीं बना सकती क्योंकि वहां सदस्यों की संख्या कम है। राज्य में भाजपा की सरकार है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता 57 वर्षीय शर्मा विदेश राज्य मंत्री और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री के पदों पर भी रह चुके हैं। शर्मा ने हाल ही में कहा था कि राज्यसभा में उनकी सदस्यता पर फैसला देने का विशेषाधिकार कांग्रेस हाईकमान के पास है। उन्होंने कहा था कि यह कांग्रेस अध्यक्ष का विशेषाधिकार है। वह (सोनिया गांधी) और प्रधानमंत्री जो भी फैसला करते हैं, मैं उसका स्वागत करुंगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment