Friday, April 2, 2010
राहुल गांधी की तरफदारी में कुलपति की कुर्सी गई
(sansadji.com)
इंदौर में देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के एक कार्यक्रम के बाद से विवादों में घिरे कुलपति डा. ए.एस. सहरावत ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डीएवीवी में छात्रों को राहुल से मिलने की इजाजत देने पर राज्य सरकार ने उनसे जवाब-तलब किया था। राज्य सरकार ने ऐसे संकेत दिये थे कि मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम-1973 की धारा 52 के तहत उन्हें डीएवीवी के कुलपति पद से हटाया जा सकता है लेकिन, उन्होंने खुद ही इस्तीफा देना ज्यादा ठीक समझा। प्रदेश के राज्यपाल व कुलाधिपति रामेश्वर ठाकुर ने सहरावत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। सहरावत ने यहां कहा कि विश्वविद्यालय का माहौल शांतिपूर्ण नहीं था और मेरे मिजाज से मेल नहीं खा रहा था। लिहाजा, मुझे इस्तीफा देना पड़ा। इस साल 19 जनवरी को राहुल गांधी ने डीएवीवी परिसर में सैकड़ों छात्रों से राजनीति समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की थी। भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्यक्रम की मंजूरी देने के लिए सहरावत पर डीएवीवी के कांग्रेसीकरण का आरोप लगाया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment