Friday, April 2, 2010

एनएसी में कौन-से दो सांसद शामिल होंगे?


(sansadji.com)

संप्रग सुप्रीमो सोनिया गांधी राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में दो सांसदों को भी शामिल कर सकती हैं। लेकिन दोनों ही सांसद ऐसे होंगे, जो किसी मंत्रालय का कार्यभार न देख रहे हों। उल्लेखनीय है कि एनएसी के प्रावधानों के अनुसार कोई भी सांसद, जो एनएसी का सदस्य हो, वह परिषद से किसी प्रकार की सुविधाएं, भत्ते या पारितोषिक नहीं ले सकता। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोनिया जिन दो सांसदों को अपनी परिषद में शामिल कर सकती हैं, वे आखिर कौन हो सकते हैं? साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष आगामी संसद सत्र शुरू होने से दो दिन पहले 13 अप्रैल को पंजाब के दौरे पर भी जाएंगी। वह पंजाब में जलियांवाला बाग में आजादी के शहीदों को श्रद्धा सुमन चढ़ाएंगी। फरवरी 2007 में उन्होंने जंडियाला में भी चुनावी रैली को संबोधित किया था। वर्ष 2009 के रेमन मैगसायसाय पुरस्कार विजेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीप जोशी और 2002 में हुए गुजरात दंगों के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से इस्तीफा देने वाले हर्ष मंदर को नई राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) का सदस्य बनाया जा सकता है। परिषद में जोशी और मंदर के अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी एन सी सक्सेना और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के श्रीनाथ रेड्डी को भी शामिल किए जाने की चर्चाएं हैं। गौरतलब है कि सोनिया गांधी को दोबारा इस परिषद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। गांधी अपनी नई टीम के गठन में लगी हैं और वह जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं। उधर, कांग्रेस के 125वें स्थापना दिवस के सालभर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत अमृतसर से करने को लेकर कांग्रेस हाईकमान काफी दिनों से तैयारी कर रहा था। पंजाब कांग्रेस ने इसमें शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया था, लेकिन उनके उस समय विदेश दौरे की वजह से आना संभव नहीं दिख रहा है। सोनिया गांधी के 13 अप्रैल को पंजाब जा रही हैं। पंजाब कांग्रेस उनकी सभा की तैयारी में भी जुटी है। वह अब छह साल बाद श्रीदरबार साहिब और श्री दुर्ग्याणा तीर्थ भी जा सकती हैं।

No comments: