Thursday, April 1, 2010
बिग बी पर अब देशमुख की सुर्खियां
(sansadji.com)
खरगौन (मध्य प्रदेश) में अमिताभ बच्चन पर मुंह खोल कर महाराष्ट्र के सांसद और केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख ने फिर सुर्खियां ताजा कर दी हैं। देशमुख ने कहा है कि अमिताभ गुजरात का एंबेसेडर पद ठुकरा दें तो कांग्रेस को उनसे कोई परहेज नहीं। कांग्रेस को अमिताभ से कोई परेशानी नहीं है। न तो कांग्रेस हाईकमान ने, न तो पार्टी ने कभी उनका विरोध किया है। गुजरात में हुए गोधरा कांड के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता वहां की भाजपा सरकार से नाराज हैं और हमें कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करनी है। जिस भी दिन श्री बच्चन गुजरात का एंबेसेडर पद छोड़ देंगे, उसी दिन से हम उनके साथ नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व जब अमिताभ खूब मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस में सोनिया के खिलाफ बोलने की किसी की भी हिम्मत नहीं है, अमिताभ को खलनायक के तौर पर पेश किया जा रहा है। भाजपा शुरु से ही अमिताभ के समर्थन में है। उसी दौरान पहले दिल्ली में जया बच्चन पर टिप्पणी करने के बाद सांसद अमर सिंह ने अमिताभ की दोस्ती का पाठ पढ़ाया था। उससे पहले महाराष्ट्र में तो कई दिनों तक घमासान मचा ही रहा। अब देशमुख के मुंह खोलने के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। एक अटकल ये भी उछाली गई है कि महाराष्ट्र की राजनीति से बिछुड़-से गए देशमुख ने अमिताभ पर इतनी देर से मुंह ऐसे ही नहीं खोला है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment