Thursday, April 1, 2010

सांसद योगी जिलाधिकारी पर बरसे


(sansadji.com)

पडरौना में अनुसूचित जाति में शुमार मुसहर समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने की मांग को लेकर पिछले दिनों हिंदू युवा वाहिनी विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले कलेक्र्ट्रेट पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने गरीबों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए संचालित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के बोलबाला होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए यहां के सरकारी अधिकारी ही जिम्मेदार हैं। साथ ही उन्होंने प्रशासन को खबरदार किया कि यदि अब भी पात्र लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो हियुवा व विहिप कार्यकर्ता जिले के सभी विकास खंडों के दफ्तरों पर धरना-प्रदर्शन व रास्ता जाम करेंगे। मुसहर समुदाय के लोगों को अब तक न तो इंदिरा आवास या महामाया आवास योजनाओं के तहत आवास सुलभ कराए गए हैं और न ही अंत्योदय राशन कार्ड। इसकी इकलौती वजह इन योजनाओं के क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार है। नेबुआ नौरंगिया व कुबेरस्थान थाना क्षेत्रों में हुई बलात्कार की घटनाओं के अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का इस्तेमाल न किए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद ने जिलाधिकारी एसवीएस रंगाराव का नाम लेकर आरोप लगाया कि जब से वे यहां तैनात हुए हैं, जिले में हिंदू समुदाय के लोगों को ईसाई बनाने यानी धर्मांतरण का सिलसिला शुरू हो गया है। धरने के दौरान काफी देर तक यहां कश्मकश का माहौल रहा। लोगों के दबाव में जिलाधिकारी को मौके पर आकर आठ सूत्री ज्ञापन लेना पड़ा। इससे पहले जिला प्रशासन के हठ से दुखी सांसद योगी को स्वयं लोगों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद सांसद और उनके समर्थक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। आखिरकार जिलाधिकारी रंगाराव को पुलिस कप्तान लव कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लेना पड़ा। ज्ञापन में मुसहरों को कृषि भूमि का पट्टा देने, हर मुसहर परिवार को इंदिरा आवास एवं अंत्योदय राशन कार्ड से लैस किए जाने, इस समुदाय की बालिकाओं की शादी के लिए सरकारी मदद, सभी मुसहर बस्तियों में प्राथमिक विद्यालय स्थापित करने तथा हर माह नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाने संबंधी मांगों का उल्लेख किया गया है।
पडरौना जिला मुख्यालय पर मुसहर कल्याण समिति के धरने को संबोधित करते हुए सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र का मतलब शासन होता है और जनता की शासन में जमता को कई उसे बनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं कर सकता। इसके बावजूद कुशीनगर जनपद में 20 हजार मुसहर जातियां शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित है। हिंदू युवा वाहिनी और विश्व हिंदू मासंघ इस दलित लोगों के कल्याण के लिए एक अभियान चलाया है और इसी क्रम में कुशीनगर के भ्रष्ट जिला प्रशासन को धरने के माध्यम से चेतावनी दी जा रही है। इस जनपद में लोक बेहाल है तथा तंत्र बेलगाम हो चुका है। इसी कारण यहां गरीबों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मैंने पांच वर्ष पहले इस जनपद के नब्बे प्रतिशत मुसहर बस्तियों का दौरा किया था और उसके बाद भारत सरकार को यहां की मुसहर जाति की दुर्दशा से लिखित तौर पर अवगत कराया था। मेरे उन्हीं प्रयासों के चलते जिले में 46 हजार इंदिरा आवास मिले हैं, लेकिन इस इंदिरा आवास में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है और जिला प्रसासन के द्वारा पांच हजार रुपये लकेर अपात्रों को इंदिरा आवास बेचे जा रहे हैं। इससे हिंदू यवा वाहिनी बर्दाश्त नहीं करेगी और गरीबों का हक दिलाने के लिए कहीं भी संघर्ष के लिए तैयार है। सांसद योगी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की मुखिया दलित की बेटी हैं और उनके राज्य में महादलित मुसहरों की दर्दशा हो रही है लेकिन उनको कोई चिंता नहीं है। इस जनपद में चल रहे राशन की तस्करी, रोजगार गारंटी में अनियमितता, पेंशन योजना, पेयजल योजना में हो रही धांधली पर जिला प्रसासन को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने चेतावनी दी की वह यदि पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाता है तो इस भ्रष्ट प्रशासन के अधिकारियों को न्यायालय के जरिये जेल भिंजवाया जाएगा। धरने को मानीराम के विधायक विजय बहादुर यादव, रामकोला के विधायक अतुल सिंह, हियुवा जिला प्रभारी गोविंद राव शिशु, चंद्र प्रकाश चमन आदि ने भी संबोधित किया। धरना स्थल पर डीएम को ज्ञापन लेने के लिए मजबूर करने के बाद सांसद योगी आदित्यनाथ ने पडरौना कस्बे में नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित करीब आधा दर्जन इंटर लॉकिंग सड़कों व नाली का लोकार्प करने के अलावा प्राचीन बुढ़िया माई मंदिर के जीर्णोद्धार संबंधी औपचारिकताएं निभाईं। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

No comments: