Saturday, April 3, 2010

संसद में गूंजेगा उरई जेल उपद्रव मामला


(sansadji.com)

सपा सांसद घनश्याम अनुरागी ने उत्तर प्रदेश के उरई (जालौन) जिला कारागार में हुए उपद्रव मामले को लोकसभा में उठाएंगे। सपा सांसद ने पूरी घटना के लिए राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। सांसद ने कहा है कि जेल आईजी सुलखान सिंह यह मान चुके है कि दो मुस्लिम बंदियों की मौत के लिए स्थानीय जेल प्रशासन दोषी है फिर भी किसी दोषी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूरा कांड राज्य सरकार के स्तर पर रची गयी साजिश के तहत घटित हुआ। जेल अधीक्षक को उच्चस्तर से लेकर जिला प्रशासनस्तर तक संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने यूपी के कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी से सवाल किया है कि वे स्पष्ट करें कि इस घटना को लेकर उनका नजरिया क्या है। सांसद ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से उनकी इस मामले पर बात हो चुकी है। शीर्ष नेतृत्व ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है। वे 15 अप्रैल को इस मामले को लोकसभा में उठायेंगे। विधानसभा में भी उनकी पार्टी सरकार को घेरेगी। अगर दोषी जेल अधिकारी बर्खास्त न हुए तो सड़कों पर उतरने से भी परहेज नहीं किया जायेगा। उन्होंने गरौठा के सपा विधायक दीपनारायण यादव पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की निंदा की है।

No comments: