Wednesday, March 31, 2010

राजस्थान सरकार का सांसद मीणा को 2 अप्रैल का वादा



(sansadji.com)

राजस्थान सरकार का 'जुगाड़' काम कर गया, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के 'जुगाड़' बीच रास्ते से लौट गए। हाईकोर्ट के आदेश के अनपालन पर शख्त राज्य सरकार के रुख का मुकाबला करने के लिए कल दौसा के निर्दल सांसद किरोड़ीलाल मीड़ा जुगाड़धारकों की लड़ने के लिए मैदान में कूद पड़े थे। सरकार की नाकेबंदी से उन्हें बीच रास्ते से लौटना पड़ा। जुगाड़ से रोक हटवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दौसा सांसद ने हजारों समर्थकों के साथ दोपहर करीब ढाई बजे जयपुर कूच किया। प्रशासन ने उन्हें कानोता में रोक दिया। मीणा समर्थकों ने बेरिकेड्स हटाकर जयपुर की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। लोगों ने सड़क पर ही डेरा जमा दिया। पुलिस ने राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। रात करीब पौने आठ बजे मीणा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल राज्य सरकार से वार्ता के लिए रवाना हुआ। समर्थक सड़क से नहीं हटे। परिवहन मंत्री बृजकिशोर शर्मा व शिक्षा मंत्री भंवर लाल मेघवाल के साथ सांसद किरोड़ी लाल मीणा की शासन सचिवालय में रात को वार्ता हुई। करीब 9.45 बजे तक चली बैठक में किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार से जुगाड़ को बिना रोक-टोक चलने देने की मांग की। परिवहन मंत्री ने कहा कि न्यायालय के आदेश के चलते सरकार के हाथ बंधे हैं। सरकार 2 अप्रेल को हाईकोर्ट में किसानों की भावना को देखते हुए जुगाड़ के पक्ष में जवाब पेश करेगी। किसान जुगाड़ का इस्तेमाल खेत से घर तक सामान लाने-ले जाने के लिए कर सकते हैं। उधर, कानोता में पड़ाव डाले वाहन चालक देर रात तक भटकते रहे। राजमार्ग ठप होने से दौसा से आने वाले वाहनों को आंधी व जमवारामगढ़ होते हुए जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया। कानोता से इसी रास्ते से वाहनों को दौसा के लिए रवाना किया गया। इस रास्ते से बस व छोटे वाहन तो निकले, लेकिन बड़े ट्रक व अन्य राज्यों के ट्रक चालन नहीं गए। दौसा में वाहनों की लम्बी कतार लगी रही।

No comments: