Sunday, April 4, 2010

सांसद बब्बर बिग बी, अमर, सपा पर बोले




अमिताभ हुए 'कीमती' कलाकार

अमर अपने कारण सपा से छूटे

सपा अब घर-परिवार की पार्टी


(sansadji.com)

सांसद राज बब्बर ने बिग बी और सांसद अमर सिंह पर एक साथ निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी को भी लपेट लिया। राज बब्बर ने कहा कि कीमत लगाना और उसका फायदा उठाना तो कोई अमिताभ बच्चन से सीखे। सांसद अमर सिंह पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बड़बोलेपन ने उन्हें सपा से बाहर का रास्ता दिखाया। वैसे भी सपा अब घर-परिवार वाले चला रहे हैं।

महाराष्ट्र से पंजाब तक और मध्य प्रदेश से दिल्ली तक कांग्रेस बनाम अमिताभ बच्चन संबंधी बयानों का सिलसिला जारी है । महाराष्ट्र में भाजपा अधिवेशन में सांसद गोपीनाथ मुंडे तो पंजाब में कांग्रेस सांसद-अभिनेता (फीरोजाबाद, यूपी) राज बब्बर की क्रिया-प्रतिक्रिया मीडिया की सुर्खियों में आ गई। अमृतसर में राज बब्बर ने कहा अमिताभ को तो कांग्रेस का एहसानमंद होना चाहिए, जिसने सबसे पहले उन्हें हाथोहाथ लिया, वही हमारी पार्टी के सारे एहसान भूल गए। सांसद बब्बर ने अप्रकट तौर पर अमिताभ बच्चन को सौदेबाजी की सियासत का बड़ा खिलाड़ी मानते हुए कहा कि कीमत लगाना और इसका फायदा उठाना उन्हें बखूबी आता है। अब अमिताभ देश के बड़े 'कीमती' कलाकार हो चुके हैं। कांग्रेस ने तो कलाकारों को खूब मान-सम्मान भी दिया है। एक समय ऐसा था (राजीव गांधी का दौर), जब अमिताभ को कांग्रेस ने अपने सिरहाने रखा, लेकिन उस एहसान को आज वह पूरी तरह से ठुकरा चुके हैं। ऐसे कीमती दौर को याद रखना अब उन्हें गवारा नहीं रहा। जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल के लाइट एंड साउंड शो में अमिताभ की आवाज पर बब्बर कहते हैं कि इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं। सांसद अमर सिंह पर निशाना साधते हुए बब्बर ने कहा कि उनके बड़बोलेपन ने उन्हें सपा से बाहर का रास्ता दिखाया। वैसे भी समाजवादी पार्टी को तो अब एक घर-परिवार वाले चला रहे हैं।

No comments: