
(sansadji.com)
हैदराबाद में हुये सांप्रदायिक दंगे की जांच के लिये गये भारतीय जनता पार्टी के पांच सदस्यीय दल को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे दंगा प्रभावित इलाकों में प्रवेश कर रहे थे। इस दल में राज्यसभा सांसद के.डी. शनप्पा और भाजपा प्रवक्ता तथा सांसद प्रकाश जावडेकर, हुबली के सांसद प्रह्लाद जोशी, भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन तथा सचिव लक्ष्मण शामिल थे। ये लोग दंगा प्रभावित पुराने हैदराबाद इलाके का दौरा करना चाहते थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि राज्य की कांग्रेस सरकार उनके खिलाफ तानाशाहों की तरह पेश आ रही है।
No comments:
Post a Comment