
मिर्जापुर में क्षत्रिय महासभा की रैली में शिरकत करनेपहुंचे सांसद एवं पूर्व सपा महासचिव अमर सिंह ने कहा किवह 28 मार्च को नई दिल्ली में होने वाली क्षत्रिय महासभाकी रैली में अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। अमरसिंह नई राजनीतिक पार्टी का गठन क्षत्रिय महासभा सेजुडे़ साथियों के साथ विचार विमर्श के बाद दिल्ली मेंप्रस्तावित रैली में करने पर अभी विचार कर रहे हैं। उनकीपार्टी का मूल मकसद लोगों में प्यार और सहयोग पैदा करना होगा। क्षत्रिय महासभा की रैली में उन्होंने मुस्लिमऔर पिछडे़ समाज से इस रैली में शामिल होने की अपील की। अमर सिंह ने कहा कि सपा परिवारवादी पार्टी हैजिसके संगठन में ऊपर से नीचे तक मुलायम सिहं के कुनबे के लोग काबिज हैं। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादवजब परिवारवाद से निजात पाते हैं तो यादववाद पर पहुंच जाते हैं। सपा मुखिया की बहू डिम्पल यादव को सांसदका टिकट तो बेटा पार्टी अध्यक्ष और भाई नेता प्रतिपक्ष है। इतना ही नही परिवार के अन्य सदस्य पार्टी संगठन केविभिन्न पदों पर है अथवा सांसद, विधायक बने बैठे हैं।
No comments:
Post a Comment