Saturday, March 20, 2010

सांसद सतीश मिश्रा से जुड़े 150 अधिवक्ता हटे



(sansadji.com)

बसपा के राज्यसभा सदस्य सतीश मिश्र को लेकर पार्टी चाहे जितनी बचाने-सहेजने की बात करे, अंदरूनी सच्चाई ये पता चली है कि उन्हें लगातार परिदृश्य से ओझल किए जाने का सिलसिला जारी है। ताजा सूचना ये है कि उनसे जुड़े यानी उनकी इच्छा से उत्तर प्रदेश में नियुक्त 150 सरकारी अधिवक्ताओं को रातोरात प्रदेश शासन ने हटा दिया है। उनको हटाए जाने का कारण बताया गया है- कार्य दक्षता संतोषजनक न होना। यद्यपि सूत्रों के अनुसार इनकी असली वजह राजनीतिक है। हटाये गये सरकारी अधिवक्ताओं के कार्यो के किये गये मूल्यांकन में इन अधिवक्ताओं का प्रदर्शन ठीक न पाये जाने के कारण प्रदेश सरकार ने इन्हें हटाये जाने का निर्णय किया है। ऐसा भी है कि समय-समय पर राज्य सरकार सरकारी अधिवक्ताओं का कार्य मूल्यांकन करती रहती है। इससे पहले भी सरकारी अधिवक्ताओं का प्रदर्शन ठीक न होने के चलते कुछ अधिवक्ताओं को हटा दिया गया था।

1 comment:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

ऐसी व्यक्तिवादी पार्टियों का कुछ नहीं हो सकता