Monday, March 8, 2010

सदन बार-बार ठपः विधेयक न पेश हुआ, न पास




प्रधानमंत्री ने बुलाई कल सर्वदलीय पंचायत

महिला आरक्षण बिल पर विरोधियों के भारी हंगामे और शोर-शराबे को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आज राज्‍यसभा में राजेडी और सपा सांसदों के हंगामे के बीच सांसदों को काबू करने के लिए मार्शल बुलाने पड़े। शाम छह बजे राज्‍यसभा में बिल को पेश कर दिया गया। आरजेडी सांसदों द्वारा सभापति हामिद अंसारी से छीनकर बिल की प्रतियों को फाड़ने पर इन सांसदों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। राज्यसभा में कानून मंत्री वीरप्पा मोइली के बिल पेश करने के बाद सरकार आज ही इस पर वोटिंग कराना चाहती थी, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के भारी विरोध को देखते हुए सरकार को अपने कदम वापस खींचने पड़े। बिल समर्थक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वामदलों में भी आज होने वाली वोटिंग को लेकर मतभेद सामने रहा। दोनों राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने हंगामे और शोर-शराबे में वोटिंग कराने का मन बना चुके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर अपना मत साफ कर दिया। भाजपा नेता अरूण जेटली ने बहस के बिना वोटिंग नहीं कराने की मांग की। माकपा नेता सीताराम येचुरी चाहते थे कि बिना बहस के ही बिल पर आज ही वोटिंग करा ली जाए। सरकार ने सर्वदलीय बैठक के बाद वोटिंग कराने का फैसला किया है। संसद के दोनों सदनों में आज महिला आरक्षण विधेयक को लेकर मचा घमासान। राज्यसभा में सुबह बैठक शुरू होते ही सभापति हामिद अंसारी की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं। सपा और राजद सदस्यों की प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग। मुसलमानों को आरक्षण देने के बारे में रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशें लागू नहीं किये जाने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा। हंगामे के कारण बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित। 12 बजे भी सपा, राजद और लोजपा के सदस्यों की आसन के सामने नारेबाजी। बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित। दोपहर दो बजे सपा, राजद तथा जद यू के एक निलंबित सदस्य की आसन के समक्ष आकर नारेबाजी। हंगामे के बीच ही सभापति हामिद अंसारी ने कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली से महिला आरक्षण का प्रावधान करने वाले विधेयक को सदन में विचार के लिए रखवाया। इस दौरान जद यू के निलंबित एजाज अली और राजद के सुभाष यादव एवं राजनीति प्रसाद, लोकजनशक्ति के साबिर अली ने विधेयक की प्रति फाड़ते हुए आसन की ओर उछाल दी। सपा के कमाल अख्तर सभापति की मेज तक पहुंचें। कुछ कागज छीन लिये। सपा के अन्य सदस्यों का भी सभापति के आसन की ओर चढ़ने का प्रयास। खींचातानी में सभापति की मेज पर लगा माइक उखड़ा। बैठक मध्याहन तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि सभी के लिए समान अधिकार और गरिमा के संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक लक्ष्य को हासिल करने के लिए लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण मूलभूत तत्व है। आज सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि हालिया दशकों में काफी तरक्की हुई है लेकिन आज भी , दुनिया में कहीं भी महिलाएं पुरूषों के बराबर समान अधिकार का दावा नहीं कर सकतीं और आज भी उन्हें असमानता तथा हाशिये पर धकेले जाने का सामना करना पड़ता है।

No comments: