Wednesday, March 3, 2010

जमकर बरसे आडवाणी, मनमोहन ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब




मीनाक्षी नटराजन ने पूरे सदन का दिल जीता
सचिन को भारत रत्न देने की मांग भी गूंजी
हुसैन को देश में खतरा नहीः चिदंबरम्

कई और खबरें सविस्तार sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम पर


जम्मू कश्मीर को केन्द्र में रख कर अमेरिका की भारत-पाकिस्तान संबंधी नीति में बदलाव के राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बारे में अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर आज शुरू हुई चर्चा के दौरान आडवाणी और सिंह के बीच कई बार नोंकझोंक हुई। पीएम ने ये बात आडवाणी द्वारा लगाए इस आरोप के जवाब में कही कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चुनाव के दौरान कहा था कि सत्ता में आने पर वह कश्मीर समस्या का समाधान कराने को पूरी ताकत लगाएंगे और अब सरकार अमेरिका के दबाव में इस मुद्दे पर एक गुप्त समझौते की दिशा में बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने आडवाणी को बीच में टोकते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान संबंधों के प्रति अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। राष्ट्रपति ओबामा ने खुद कहा है कि भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत का ब्यौरा दिए जाने की आडवाणी की मांग पर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जब जसवंत सिंह विदेश मंत्री थे तो उनकी स्ट्राब टालबोट (बुश प्रशासन के शीर्ष अधिकारी) से दर्जनों बार बात हुई होगी। क्या आपने हर बार संसद को इस बातचीत की जानकारी दी? आप कैसे उम्मीद करते हैं कि मैं आपके काल्पनिक सवाल का जवाब दूंगा? आडवाणी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद उसने नेहरू और गांधी परिवार के सदस्यों के नाम पर हजारों करोड़ रुपए नष्ट किए हैं। आडवाणी ने संसद के संयुक्त सत्र में नेहरू-गांधी के नामों पर सरकरी योजनाओं और संस्थानों पर कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी योजनाएं और संस्थाओं को पार्टी-पॉलिटिक्स से दूर रखना चाहिए। भाजपा के इस दिग्गज नेता ने कांग्रेस के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन लोगों के नाम पर जनता के हजारों करोड़ रुपए सरकार फूंक रही है। आडवाणी ने कांग्रेस पार्टी के ऑइकन और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का नाम लेते हुए कहा कि इनके नाम पर 450 सरकारी योजनाओं और संस्थाओं के नाम बदले जा रहे हैं। जिससे आम आदमी की मेहनत की कमाई लग रही है। आडवाणी ने चुनाव आयुक्त को भी एक पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि किस प्रकार कांग्रेस सरकारी मशीनरी का दुरुप्रयोग कर रही है। उधर, भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के सत्ता के मद में डूबे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा बढ़े दाम वापस लेने से इनकार करना आम आदमी के जख्मों पर नमक छिड़कने के साथ ही उनके सत्ता के अंहकार का दर्शाता है।

No comments: