Wednesday, December 30, 2009

एक बलात्कारी आईपीएस की करतूतों की कहानी!




राजस्थान में किस तरह एक आईपीएस अफसर अपने अधीनस्थ कांस्टेबिल की पत्नी सालों तक दुष्कर्म करता रहा? उसकी मुंहकाली करतूतों की परत-दर-परत उधेड़ डालने की बजाय राजस्थान की आईपीएस लॉबी ने किस तरह उसके अपराध पर पर्दा डाले रखा? जांच एजेंसियां क्यों जान-बूझकर बलात्कारी आईपीएस की अनदेखी करती रहीं? और बीच जब चंडीगढ़ से पूर्व डीजीपी को 14 साल की बालिका से छेड़छाड़ में मामूली सजा मिली तो राजस्थान किस तरह जाग उठा........बलात्कार की काली करतूतों से लेकर निर्दल सांसद के धरने पर बैठने तक का समूचा घटनाक्रम सविस्तार पढ़िये sansadji.com ....सांसदजी डॉट कॉम पर .............न्याय मांगते निर्दल सांसद किरोड़ीलाल मीणा गिरफ्तार!
राजस्थान में निर्दल सांसद किरोड़ीलाल मीणा एक पूर्व डीआईजी की काली करतूतों के खिलाफ धरना देते समय आधी रात बाद गिरफ्तार कर लिए गए। पूर्व डीआईजी मधुकर टंडन एक आदिवासी महिला से बलात्कार का आरोपी है। पिछले 13 सालों से फरार टंडन ............

2 comments:

Randhir Singh Suman said...

nice

Udan Tashtari said...

हद है...


मुझसे किसी ने पूछा
तुम सबको टिप्पणियाँ देते रहते हो,
तुम्हें क्या मिलता है..
मैंने हंस कर कहा:
देना लेना तो व्यापार है..
जो देकर कुछ न मांगे
वो ही तो प्यार हैं.


नव वर्ष की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.