Thursday, March 12, 2009

झील के होंठो पर थरथराते ग्लेशियर

कैसा लगता है
जब सुबह होती है पूरब से,

कोपलें फूटती हैं फुनगियों से,

सलोना शिशु

झांकता है पहली बार हो चुकी मां के
आंचल से.


कैसा लगता है

जब धूप से मूर्च्छित

पृथ्वी के सीने पर पहली बार

लरजती है रिमझिम,

बूंदें थिरक-थिरक कर नाचती हैं,

फूलों, नीम की पत्तियों
और कनैल की गंध
हवाओं से
लिपट-लिपट कर
चूमती है फिंजाओं को

मौसम की नस-नस में समा जाती है

तनिक स्पंदन से

बादलों के होठ
रिसते हैं
पहली-पहली बार.


...और कैसा लगता है

मिलन,

आलिंगन,

इम्तिहान,

नशा,

प्यार की
पहली कविता
लिखने के बाद.

कैसा लगता होगा

किसी आंगन की
तुलसी
किसी चौखट के
रोली-चंदन
और किन्हीं दीवारों पर दर्ज
सांसों की इबारत
पहली-पहली बार पढ़ लेने के बाद.


जैसे डूबते सूरज की तरह
शर्माती हुई लाल-लाल बर्फ की परतें,
झरनों की हथेलियां
गुदगुदाती हुई
फूलों की घाटी पूछ रही हो
हिमकमलों का पता-ठिकाना,

शायद उस हेमकुंड से पहले

उन्हीं राहों पर हैं कहीं
ताम्रपत्रों की कतारें,

उतनी ऊंचाई चढ़ते-चढ़ते

कितने गहरे तक
उतर जाती हैं
गर्म-गर्म सांसें

नर्म-नर्म एहसासों की.


ओ मेरे चंदन!

तुम्हारे नाम
रोज-रोज लिखूं
ऐसे ही
एक-एक पाती,
काश इन्हें थम-थम कर
पढ़ लेने का
कोई संदेसा भी गूंजता रहे

बजता रहे आसपास

सरसों के घुंघरुओं की तरह गुनगुनाते हुए

ताल के खुले सन्नाटे में.


6 comments:

योगेन्द्र मौदगिल said...

होली मुबारक

kavita bhi achhi hai.. badhai..

नीरज गोस्वामी said...

अद्भुत शब्दों से सजी आप की ये रचना अनुपम है...नमन आपकी लेखनी को...
नीरज

Mumukshh Ki Rachanain said...

शब्दों का और भावनाओं का अद्भुत मिश्रण किया है आपने अपनी रचना में.
किन्तु पढने के लिए कंट्रास्ट और ब्राईटनेस बहुत बढ़ानी पडी तब कही जाकर पढ़ पाया. स्क्रीन के रंग संयोजन में थोडा सुधर करें, ऐसी प्रार्थना है.

होली के इस पावन पर्व पर हमारी हार्दिक बधाई.

seema gupta said...

कैसा लगता होगा
किसी आंगन की तुलसी
किसी चौखट के रोली-चंदन
और किन्हीं दीवारों पर दर्ज सांसों की इबारत
पहली-पहली बार पढ़ लेने के बाद.
"सच मे कितना अच्छा और सुकून भरा लगता है इतने कोमल ख्यालात इतने सुंदर शब्दों में कोई जब व्यक्त करे उसको दिल की गहराइयों से महसूस करना और बार बार पढना???"

regards

L.Goswami said...

सुन्दर कविता.बधाई आपको.

Puja Upadhyay said...

प्रकृति की गोद में खेली अद्भुत रचना है, बेहद खूबसूरत.