Tuesday, December 30, 2008
मैं अभी मरना नहीं चाहता
अभी बताता हूं.
महंगाई से कौन लड़ेगा?
अभी बताता हूं.
बेरोजगारी से कौन लड़ेगा?
अभी बताता हूं.
चुनाव कौन लड़ते हैं?
नहीं बताऊंगा.
शेयर कौन खरीदता है?
नहीं बताऊंगा.
देश कौन बेंचता है?
नहीं बताऊंगा.
बताता हूं...बताऊंगा....
आखिर कुछ बोलते क्यों नहीं?
नहीं बताऊंगा,
वे हत्यारे हैं, मार डालेंगे मुझे,
मैं अभी
मरना नहीं चाहता.
क्यों, मरना क्यों नहीं चाहते?
नहीं बताऊंगा..........
Friday, December 26, 2008
सब एक महीने से बेंच-खा रहे हैं आतंकवाद
Saturday, December 13, 2008
बड़ी रसीली है
कुछ लोग ऐसे मिले, जिन्हें कोई रोग-व्याधि नहीं, बस यूं बाबा रामदेव को सराहने में जुटे हुए हैं रात दिन. जैसे चाटुकार और चापलूस अपनी पार्टियों के नेताओं को अनायास सराहते रहते हैं. कुछ लोगों को बेवजह ठिस्स-ठिस्स हंसने की आदत होती है और कइयों को इसी तरह मुस्कुराने की. जैसे कालेज के बड़े बाबू प्रिंसिपल साहब को देखकर दबे होंठ चपरासियों को हंसने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.
एक पत्रकार हैं. उन्हें ट्रैफिक पुलिस वालों के साथ चौराहे पर खड़े होकर वहां से गुजरने वालों की आंखों में आंखों घुसेड़ने की लत है. अपने शहर में एक दरोगा जी हैं. हफ्ते में एक बार जरूर मौका निकालकर कप्तान साहब के मझले बेटे को (जो एसपी का सबसे मुंहलगा है) टॉफी-समोसा खिला आते हैं. अब वह बर्गर-पिज्जा की डिमांड करने लगा है. तब से दरोगा जी भी मोटी मछलियां नाधने लगे हैं.
एक कविजी हैं. पोखर के किनारे उनकी बुजुर्ग कोठी है. उसमें एक खिड़की है. बगल में तख्त डालकर पोखर की तरफ मुंह किए जनाब वहीं दिनरात कवियाते रहते हैं. माथे से टकलू हैं. खिड़की जाली से ही पता चल जाता है कि कोई महाकाव्य मकान के उस सिरे पर दमक रहा है. जब चिंतन-मनन करते-करते थक जाते हैं, सामने मोहल्ले की सड़क पर निकल आते हैं. आने-जाने वालों को काव्यात्मक अंदाज में निहारते रहते हैं. नमस्कार करते-कराते रहते हैं. जब वहां से भी थक जाते हैं, आगे नुक्कड़ पर पहुंच जाते हैं. देखते ही जूठन चाय वाला समझ जाता है कि विषखोपड़ी ग्राहकों का भेजा फ्राइ करने आ रही है. वाकया ही कुछ ऐसा है. चाय की यह दुकान किसी जमाने में पूरे शहर में मशहूर थी. कवि जी ने एक दिन अपने पिछलग्गू नवोदित कवि से कहा कि इस चाय वाले रुपई को कविता करना सिखाओ. लिखने लगा तो फिर यहां मुफ्त की चाय की जुगाड़ बन जाएगी. सो, मिशन सफल रहा. वाकई चाय वाला कवि हो गया. दुकान पर ग्राहक झख मार रहे होते और वह हिसाब-किताब वाली कापी में कविताएं लिखता रहता. वहां दिन रात कविगोष्ठियां होती रहतीं. एक दिन ऐसी नौबत आई कि उसे दुकान बेंच कर भाग खड़ा होना पड़ा था. तब से यह नया चायवाला दुकान थामे हुए है. कवि जी को देखते ही उसे पुराने दुकानदार रुपई के दुर्दिन याद आ जाते हैं.
प्रस्तुत हैं उसी की चार लाइनें (अप्रकाशित, हीहीही).....
छैल-छबीली है.
चाय अलबेली है.
पी लो राजा पी लो
बड़ी रसीली है.
...वाह-वाह वाह-वाह. कविता तो जानदार है गुरू. ऐं? (आखिरकार दुकान बेंचकर भाग खड़ा हुआ बेचारा)
जमाने के सताए हुए कुछ ऐसे लोग भी मिलते रहते हैं, जो आजकल ब्लॉगिंग पर दिन काट रहे हैं. कुछ लिक्खाड़ों ने जब देखा कि गुरू यहां तो मामला जोरदार चल निकला है तो वे कलम-डायरी छोड़कर इनदिनो इधर चरस-गांजा बो रहे हैं. जय हो.....जय हो!!
विचार मर जाने के बाद
आधी उम्र जा चुकी,
अब कोई कविता लिखने का
मन नहीं करता,
दोस्ती के मुहावरे जाने कब के
झूठे पड़ चुके,
बातें बचपन के गांव की करूं
-तो......
किताबों की करूं
-तो........
मां की लोरियों और पिता की स्नेहिल झिड़कियों की करूं
-तो.......
उस समय से इस समय तक
जब कुछ भी
साबुत नहीं रहा
-तो....
करूं क्या
सोचने से पहले अथवा
विचार मर जाने के बाद
उसके साथ भी वही हुआ, जैसाकि अक्सर होता है
बहुतों के साथ.
Friday, December 12, 2008
दोगला सनातन हूं
नेता हूं
कविता बनाता हूं
और गुनगुनाता हूं
बेमौसम छाता हूं
बड़े-बड़े लोगों को फंसाता हूं जाल में.
रात दिन पीता हूं
सपनों में जीता हूं
अधपका पपीता हूं
देश बेंच खाता, बाज आता हूं न चाल में
बाहर हूं, अंदर हूं
पलिहर का बंदर हूं
कवि भी धुरंधर हूं
रात-दिन बजता, बजाता हूं गाल में.
चिल्लर हूं मलमल का
खटिया का खटमल हूं
जोंक हूं गंगाजल का
पीता हूं खून, ढील-जुंआ हूं बाल में.
Thursday, December 11, 2008
लोकतंत्र का उत्सव
पढ़ा रहे उल्लू के पट्ठे.
हंस हुए निर्वंश, मलाई
उड़ा रहे उल्लू के पट्ठे.
चलो टिकट का खेल, खेल लें
फिर मतदाताओं को झेल लें
लोकतंत्र का उत्सव कहकर
चढ़ा रहे उल्लू के पट्ठे.
वे अपना घर भरे जा रहे
हम महंगी से मरे जा रहे
धुंआ-धुंआ हम हुए, चिलम
गुड़गुड़ा रहे उल्लू के पट्ठे.
अबकी जब चुनाव में आवैं
इतना मारो, बच ना पावैं
पांच साल से दिल्ली में
बड़बड़ा रहे उल्लू के पट्ठे.
Tuesday, December 9, 2008
Thursday, December 4, 2008
नीरो की बांसुरी
इससे पहले नीरो एक छोटे से कस्बे में कच्ची शराब का ठेका चलाता था. कुछ साल बाद कस्बे के बगल के गांव का प्रधान हो गया. पांच साल ग्राम प्रधान रहा. अगली बार ब्लॉक प्रमुख, उसके बाद विधायक चुन लिया गया. अवैध हथियारों की तस्करी करने लगा. बहुत बड़ा माफिया डान हो गया. एक दिन ऐसा आया जब वह जनता की आंखों में धूल झोंकता हुआ सीधे देश की सर्वोच्च सदन के लिए निर्वाचित हो गया. उन दिनों वह कुछ इस तरह तन गया था......
पूरा देश जानने लगा कि नीरो कौन है? नीरो भी अपने भीतर के शैतान की अकूत ताकत पहचान चुका था. अब इंटरनेशनल क्राइम नेटवर्क का सरदार बना. अपराधी राष्ट्राध्यक्षों का मुंहलगा हो गया. बराबर विदेश यात्राओं पर रहने लगा. पार्टी की चिंता बढ़ी, दबाव पड़ा तो नीरो ने अलग पार्टी बना ली और अपने धड़े के साथ सत्तादल में साझीदार हो गया. मिनिस्ट बन गया. अब तक वह अपनी उम्र के 55 बसंत पार कर चुका था. अय्याशियां करने लगा. तब वह कुछ इस तरह नजर आता था.......
एक दिन रोम में आग लग गई. उन दिनों रोते-रोते रोम वाले मुंबई को रोम कहते थे. जब रोम जल रहा था, उन दिनों रोम की राजधानी दिल्ली में रोम बांसुरी बजा रहा था............बस दुनिया को आज इतना भर याद है कि नीरो बांसुरी बहुत अच्छी बजाता था. सारे चैनल उसे महीनो चिल्ला-चिल्ला कर प्रसारित करते थे.........
आतंकवाद के मुकाबिल इला अरुण और बप्पी लहरी...उफ्
Wednesday, December 3, 2008
हाय टीआरपी...हाय टीआरपी...
धड़ाधड़ बिक रही है.
हाथोहाथ बिक रही है.
बेचो-बेचो. सब बेच डालो.............
Sunday, November 30, 2008
ठाकुर प्रसाद सिंह, वसीम बरेलवी, भावना कुंअर
लम्हा इक छोटा सा फिर उम्रे दराजाँ दे गया
बासन्ती रात के विह्वल पल आख़िरी
पर्वत के पार से बजाते तुम बाँसुरी
पाँच जोड़ बाँसुरी
वंशी स्वर उमड़-घुमड़ रो रहा
मन उठ चलने को हो रहा
धीरज की गाँठ खुली लो लेकिन
आधे अँचरा पर पिय सो रहा
मन मेरा तोड़ रहा पाँसुरी
पाँच जोड़ बाँसुरी
नई उम्रों की ख़ुदमुख़्तारियों को कौन समझाये
थके हारे परिन्दे जब बसेरे के लिये लौटे
बहुत बेबाक आँखों में त'अल्लुक़ टिक नहीं पाता
सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का
Saturday, November 29, 2008
बिग बी के तकिये के नीचे रिवाल्वर
ये हैं नकली मेजर साहब अपने नकली शागिर्द देवगन के साथ...........भैये, ताज होटल और नरीमन हाउस और ओबरॉय की तरफ न जाना....डरे-डरे से दिख रहे देवगन से शायद मेजर साब ऐसा ही कुछ कह रहे हैं.....
Prateeksha, Mumbai November 26/27, 2008 1:23 am
MUMBAI UNDER TERRORIST ATTACK !! SEVERAL LOCATIONS BOMBED AND TERRORISTS FIRING ALL OVER THE CITY. MAJOR HOTELS UNDER SEIGE. TAJ HOTEL BATTLE GOING ON INSIDE THE HOTEL. MULTIPLE ACTION ON. ARMY CALLED OUT. OVER 60 REPORTED KILLED AND 120 INJURED. 7 OF THE POLICE KILLED.
TERRIBLE ! TERRIBLE SITUATION !
“In prosperity our friends know us. In adversity we know our friends.”
“No one can predict to what heights you can soar. Even you will not know until you spread your wings.” “Destiny is no matter of chance. It is a matter of choice. It is not a thing to be waited for; it is a thing to be achieved.” ” We deceive ourselves when we fancy that only weakness needs support. Strength needs it far more.” “Courage is what it takes to stand up and speak. Courage is also what it takes to sit and listen.” ” Two thoughts that define our attitude. What we think of ourself when we have nothing.. and …. what we think of others when we have everything.”
“Motivation is what gets you started, habit is what keeps you going - “ Lack of sleep again. But the body responds to the day as just another. Its a crew lay off so there is no shooting, but for me there is. A dubbing early morning for two commercials done a few days ago. Dabur and Luxor. They are well shot and well constructed. I dislike myself in them. I need to reduce some substantial quantity of weight !! Shall start work on it straight away. No more biscuits and cheese and sugar and french fries !! Been doing these on shoots as though there was no tomorrow !! The marvel of cinema technology gets the magnificent Dhoni and myself together in the Dabur Honey. ‘Cheeni ko dhakka maro…Dabur honey.. Hi honey !!’ ha.. Charging off madly to Filmistan Studios for Reid and Taylor. 14 different set ups for a photo shoot and … you got it.. 44 different suits to wear.. Standing by the BMW at night, standing by the podium at a function, sitting and reading classic English Literature, giving an autograph to a child, being interviewed by smart young news anchor; she being young and beautiful and from Brazil, in the conference room, standing by my awards, standing with dark glasses on, chatting at a bar with guests and another Brazillian… where are all these tall majestic Brazillians coming from ??
I ask them. They come to work in commercials !! What, all the way from South America !!
That over, over to Vishal @ Shekhar Studio to prepare for a performance on December 7th.. LIVE EARTH !! Charity for the cause of the earth’s survival… Al Gore, Bon Jovi and many from the Industry. I need to prepare also for the CGI - Clinton Global Initiative in Hong Kong. Global warming, solar energy, lighting villages… The house is vacant and lonely. Jaya campaigns for the on coming elections in various parts of the nation. Abhishek and Aishwarya campaign for Mani Ratnam in Kerala, where it is still raining. And I need to campaign for sound sleep… Am I not getting monotonous by my constant refrain on sleep ??
Sleep well..ha ha.........Amitabh Bachchan
11:10 pm
Yes I know.. there has been a lapse. But the timings of my day and my work are quite quite absurd. Night shoots always do this to all. You cannot rest in the day for the night and you cannot night shoot without rest. So basically one remains a zombie for an endless period of time. And one such zombie is addressing this post to you. The day of 24th disappears in trying to organize a moment when I could put aside everything and set up for the night shoot, and before you know it, the shoot is upon us.
Prateeksha, Mumbai November 23/24, 2008 2:58 am
Just back from another night shoot and action… speeding cars, jumping on bonnets, whacking the villian.. Exhausting and tiring..Its little Agastya’s birthday, 23rd November. My grandson.
But of that later. I must to the gym in the morning early, so must retire. Though the hours will be not at all substantial. More later.. Ab
Have been watching television since yesterday and to see various locations in Mumbai turned into a war zone is shocking and heart breaking to say the least. My heartfelt condolences to the families of persons killed and taken hostage. I was feeling sick in the stomach when the fire broke out at the Taj. What would the people caught inside be going through. The fire fighters were doing their best but my imagination was running wild and I was feeling helpless watching other people trapped in the rooms adjoining the fire. My heartfelt condolences to the family of the brave officers of the Mumbai Police who lost their lives leading from the front to take on these terrorists. Especially Hemant Karkare of the ATS who in the recent past was being targeted by various political parties for the work that he was doing. When will these politicians realize and admit that terrorists HAVE NO RELIGION. Terrorists are not Hindu or Muslim or Christian. They are not people of religion or God. They are people who have gone totally sick in their head and have to be dealt with in that manner. Hemant Karkare is an example of a brave officer who gave his life in the line of duty. At this moment I pray that the brave officers of the Mumbai Police, the Indian Army, Navy, the NSG and the various other security forces dealing with the situation are able to end this crisis as soon as possible. If it had just been a matter of simply fighting the terrorists the security forces would have dealt with it sooner, but here of course the situation is extremely complicated with many innocent lives at stake. The fact that the locations are huge hotels with multiple floors, hundreds of rooms, many corridors, staff quarters, work spaces, entries, exits etc, and have innocent guests still in there, have made the task very difficult and delicate. I dread to think of how various political parties are now going to try and use this tragedy to further their political careers. At least now they should learn to not divide people and instead become responsible leaders. An incident such as this really exposes how ill-equipped we are as a society as far as proper leaders go. We desperately need young, dynamic, honest, intelligent and upright leaders, who actually care for the country.
Friday, November 28, 2008
नचनियों की नगरी में हीरो ने सारे आतंकवादियों को मार गिराया
वे कायर क्या बहादुरी दिखाएंगे जो पैसे के लिए दाऊद की पार्टियों की शोभा बढ़ाने दुबई पहुंच जाते हैं. उनका जितना दिमाग खराब है, उससे ज्यादा पैसे की हवस में डूबे अखबार और चैनल वाले उनके दिमाग खराब किए हुए हैं. देश की प्रतिभा और बहादुरी की उपेक्षा कर सबसे ज्यादा इन हिजड़ों और हिजड़नियों (कैटरीना, ऐश्वर्या, रानी कानी) को स्पेस दिया जाता है. इन्होंने पूरी पीढ़ी को निर्वीर्य बना दिया है.
मुंबई में जब तड़ातड़ गोलियां चल रही थीं, पैसे वाले ताज होटल में अय्याशी में डूबे हुए थे, दारू के कई-कई पैग सूत कर अकबका रहे थे. जब गोलियां बरसने लगीं, सारा नशा अंदर घुस गया और चड्ढी-चोली में मागो-मागो चिल्लाने लगे. हराम के. इन पैसे वालों और उनके नचनियों ने पूरे मुल्क को हरम में तब्दील कर रखा है. मुश्किल तो ये है कि इन हरमवालों की हिफाजत के लिए हमारे 14 नौजवानों को बलिदान होना पड़ा.
आज जरूरत है कि देश के बुद्धिजीवी एक हों, कुशासन पीड़ित एक हों, ईमानदार लोग एक हों और हरामखोरों के खिलाफ सड़कों पर उतरें. लगातार ऐसे अभियान चलें. जब पूरी जनता लामबंद हो जाए, फिर किसी की हिम्मत नहीं, जो अपने प्यारे भारत पर कोई कुत्ता बुरी नजर डालने की हिम्मत कर सके. यह शोक में बिसूरने का समय नहीं, सांप्रदायिक आनंद लेने का समय नहीं, हाय-हाय, उफ्-उफ् करने का समय नहीं, अपने बीच के हरामियों के खिलाफ उड़ खड़े होने का समय है. मुंबई हमले का यही बुनियादी सबक हो सकता है. हम अपने बीच के हरामखोरों से निपट लें तो बाहर के हरामी वैसे ही डर जाएंगे. जब तक हम वीरता का नकली प्रदर्शन करते रहेंगे, काफी हाउसों में बैठकर बौद्धिक जुगालियां करते रहेंगे, संसद में नोट की गडि्डयां बटोरते रहेंगे, तब तक इस देश का भगवान ही मालिक होगा.
देखना....जब सब कुछ सामान्य हो चुका होगा, सारे आतंकवादी मारे या पकड़े जा चुके होंगे, तब साबुन-सेंट से नहा-धोकर ब्रांडेड कपड़े पहने हीरो और गोरे-गोरे मुखड़े पर काले-काले चश्मे पहने हिरोइनें मुंबई की सड़कों पर शांति मार्च करने निकलेंगी. चैनल और अखबार फोटो ग्राफरों के दनादन फ्लैश चमकेंगे. गेंदा-गुलाब की मालाओं से लदे-फदे मंत्री और अफसर शोक यात्रा में ठठाकर हंसते-गपियाते हुए भारतीय लोकतंत्र और फिल्म इंडस्ट्री की अथाह कमाई-धमाई की हिफाजत की अलख जगाएंगे. देखना ऐसा ही होगा. और हम फिल्मी पर्दे पर स्टंट-तालियां बजाते हुए रात-रात भर टीवी पर भक्कूलाल की तरह आंखें फाड़-फाड़ कर देखते रहेंगे कि..........अरे-अरे-रे....मार दिया...मार दिया....मार दिया रे......
Thursday, November 27, 2008
स्त्री रचनाकारों के प्रमुख ब्लॉग
http://ghughutibasuti.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://dilserose.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://dilserose.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://kuchankahi-shruti.blogspot.com/2008/11/blog-post.html
http://mypoemsmyemotions.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://hindibaat.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://thelightbyalonelypath.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://rejectmaal.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://hindigen.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://mehhekk.wordpress.com/2008/11/27/bg/
http://indianwomanhasarrived.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://aarohijivantarang.blogspot.com/2008/11/blog-post_26.html
http://charagedil.wordpress.com
http://swati-rishi.blogspot.com/2008/11/blog-post_26.html
http://sush12.wordpress.com/
http://looseshunting.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://merekavimitra.blogspot.com/2008/11/blog-post_801.html
http://poetrysaaya.blogspot.com/2008/11/blog-post_26.html
http://bareesh.blogspot.com/2008/11/blog-post_26.html
http://hindikaavaya.blogspot.com/2008/11/blog-post_27.html
http://chitretana.blogspot.com/2008/11/blog-post_26.html
http://veerbahuti.blogspot.com/2008/11/kavita-jindagi_26.html
http://rachanabharti.blogspot.com/2008/11/blog-post_26.html
http://laharein.blogspot.com/2008/11/blog-post_26.html
http://laharein.blogspot.com/2008/11/blog-post_26.html
ब्लॉग फिल्मी हैं
http://manojbajpayee.itzmyblog.com
www.katharinehepburntheater.org/
www.starstore.com
http://radiovani.blogspot.com/2007/10/blog-post_22.html
http://blogsolute.com/hi/tag/movies/
www.themovieblog.com/
www.filmexperience.blogspot.com/
www.guardian.co.uk/film/filmblog
filmbabble.blogspot.com/
www.cinematical.com/
www.indiefilmblog.com/
www.jeffreyhill.typepad.com/filmblog/
www.thehobbitblog.com
www.filmmakermagazine.com/blog/ - 99k
www.bollywood-star.blogspot.com/
www.bollywood.ac/
www. wallpapers123.blogspot.com/2008/09/bollywood-and-south-indian-film-stars.html - 238k -
www.hotklix.com
www.mixx.com/photos/.../bollywood_and_south_indian_film_stars_at_actress_maheshwari_marriage_photo_gallery_pict... - 49k
www.realbollywood.com/
www.americanchronicle.com/articles/66803
www.bestindianfilms.com/blog/
www.blogcatalog.com/directory/arts/movie - 34k
www.indiescene.net/archives/Asia/Pacific/Bollywood-Star-Urges.html - 67k
www.wordpress.com/tag/film-stars/ - 41k
www.blogs.reuters.com/indiamasala/2008/06/06/just-let-the-bollywood-stars-be-some-iifa-memories/ - 42k
www.vicky.in/straightfrmtheheart/is-auto-majors-betting-on-film-stars/ - 81k
www.blogtoplist.com/entertainment/blogdetails-1571.html - 51k
www.webalalza.com/economyblogs/2008/01/25/Highest-paid-Bollywood-India-film-stars/ - 55k
www.eco.netvibes.com/tag/bollywood%2Bstar - 32k
www.search1.rediff.com/dirsrch/srchred.cgi?red...asp%3FMT%3Dindian%2Bfilm%2Bstars%26src%3... - 24k
www.bollywoodmovies.us/blog/2008/05/bollywood-stars-at-cannes-film-festival.html - 31k
www.humsurfer.com/bollywood-film-stars-at-the-relaunch-of-poison-photo-gallery - 17k
www.bisnoo.sulekha.com/blog/post/2004/03/xxx-porno-movies-of-indian-film-stars/comments.htm - 50k
www.bollywoodpremiere.com/ - 57k
www.jumptags.com/tag/Indian%20film - 61k
www.charts.technorati.com/blogs/www.bollywood.ac - 50k
www.zimbio.com/bollywood+trends/articles/3/One+Bollywood+film+credits+stars+shown+same - 46k
www.guardian.co.uk/film/filmblog+bollywood - 81k
www.bollywoodsargam.com/bollywood_movies_photo_gallery.php?photoalbum=6116230---latest-Film_Star_Movie... - 28k -
www.bollywood-buzz.com/news/1288/indian-film-industry-filled-with-bengali-actresses.html - 28k
www.bollywoodmovies.rediffblogs.com/ - 36k
www.widgetbox.com/widget/bollywood-actors--actresses-blog - 95k
Wednesday, November 26, 2008
ब्लॉग कम्युनिटी
ब्लागिंग की दुनिया कितनी संपन्न हो चुकी है, उसने रचनाधर्मिता के कितने विविधतापूर्ण आयाम विकसित कर दिए हैं, यह जानना है तो क्लिक करें ये ब्लॉग. इस श्रृंखला के प्रारंभ में हम सबसे पहले 1. विज्ञान विषयक 2.स्त्री समाज विषयक सामग्री से संपन्न चिट्ठों के नाम दे रहे हैं.
विज्ञान सामग्री वाले ब्लॉग
1. www.indianscifiarvind.blogspot.com (अरविंद मिश्रा)
2. www. tasliim.blogspot.com
3.www.alizakir.blogspot.com (ज़ाकिर अली ‘रजनीश’ )
4.www.unmukt-hindi.blogspot.com (उन्मुक्त)
5.www.sujalam.blogspot.com
6.www.jalvayu.blogspot.com
7.www.paryavaran-digest.blogspot.com(डॉ. खुशालसिंह पुरोहित)
8.www.khetibaari.blogspot.com(अशोक पांडेय)
9.www.gdpradeep.blogspot.com(डॉ.गुरदयाल प्रदीप)
10.www.hinditoday.blogspot.com(अतुल चौहान )
11.www.askingnlearning.com
12.www.awramedia.org
13.www.kentbeatty.com
14.www.tarasfilatov.com
15.www.manuwebdesign.it
मुख्य महिला ब्लॉगर्स की साइट्स
1. www.Beji-viewpoint.blogspot.com
2. www.bakalamkhud.blogspot.com
3. www.pratyaksha.blogspot.com
4. www. linkitmann.blogspot.com
5. www. ghughutibasuti.blogspot.com
6. www. parulchaandpukhraajkaa.blogspot.com
7. www. vadsamvad.blogspot.com
8. www. bedakhlidiary.blogspot.com
9. www. swapandarshi.blogspot.com
10. www. neelima-mujhekuchkehnahai.blogspot.com
11. www. auratnama.blogspot.com
12. www. lavanyashah.com
13. www. mamtatv.blogspot.com
14. www. nishamadhulika.com
15. www.raviwar.com
इस कड़ी में हम आगे भी विषय क्रम से ब्लॉगों की सूची देते रहने की कोशिश करेंगे ताकि नए चिट्ठाकारों को इन नए बाग-बगीचों की सैर कराई जा सके और रचना संसार और संपन्न होता जाए. आगे हम साहित्य, मीडिया, राजनीति आदि विषयों की जानकारियों से संपन्न ब्लॉगों की सूची भी क्रमशः प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे. आशा है इससे चिट्ठा-संसार संपन्न होने में कुछ मदद मिल सकेगी.
चिट्ठाकारों से विनम्र निवेदन सहित प्रस्तुत. तकनीकी कारणों से सभी ब्लागर्स के नाम उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पा रहा है.
Monday, November 24, 2008
शब्दजाल...सितारे....संपदा....बिंदास
साइबर बाजार के बहेलिये
शहर संधान.........
हिंदी की भूमिका से मुंह मत फेरोः शंभुनाथ
शहर टॉप............
वेस्ट यूपी में साइबर क्राइम का मास्टर माइंड विजय
हैकर हूं मैं
नेट पर चट शादी, पट तलाक
शहर फीरोजाबाद...
25 लाख में जेब काटने का ठेका
शहर आभा...........
शादी, सर्दियां और आपका पहनावा
शहर बिंदास.........
उफ् उनका सुरूर
शहर खेलकूद...........
मैं बॉडी बिल्डर
शहर शब्दजाल...........
लाटरीः उषा यादव
शहर संपदा.........
और भयावह होगी मंदीः सीए संजय अग्रवाल
शहर सिनेमा...........
गजनी ः रीयल ऐक्शन थ्रिलर
शहर सितारे.......
शनि बनाता है राजनेता
यह सब पढि़ये जागता शहर के ताजा अंक में. यदि आपके शहर में आपकी यह पत्रिका उपलब्ध न हो तो पढ़ें गतांग.......क्लिक करें
www.jaagtashahar.com
शुक्रिया मंदी, अलविदा किसान
Friday, November 21, 2008
महामंदी के बाद साम्राज्यवाद
विश्वशान्ति के और पंचशील के सूत्र / धूमिल
जब मैं बाहर आया
मेरे हाथों में एक कविता थी
और दिमाग में आँतों का एक्स-रे।
वह काला धब्बा कल तक एक शब्द था;
खून के अँधेर में दवा का ट्रेड मार्क बन गया था।
औरतों के लिये गै़र-ज़रूरी होने के बाद
अपनी ऊब का दूसरा समाधान ढूँढना ज़रूरी है।
मैंने सोचा !
क्योंकि शब्द और स्वाद के बीच
अपनी भूख को ज़िन्दा रखना
..........स्थानिक भूगोल की वाजिब मजबूरी है।
मैंने सोचा और संस्कार के
वर्जित इलाकों में अपनी आदतों का
शिकार होने के पहले ही
बाहर चला आया।
बाहर हवा थी
धूप थी
घास थी
मैंने कहा आजादी…
मुझे अच्छी तरह याद है-मैंने यही कहा था
मेरी नस-नस में बिजली दौड़ रही थी
उत्साह में खुद मेरा स्वर मुझे अजनबी लग रहा था
मैंने कहा-आ-जा-दी
और दौड़ता हुआ खेतों की ओर गया।
वहाँ कतार के कतार अनाज के अँकुए फूट रहे थे
मैंने कहा- जैसे कसरत करते हुये बच्चे।
तारों पर चिडि़याँ चहचहा रही थीं
मैंने कहा-काँसे की बजती हुई घण्टियाँ…
खेत की मेड़ पार करते हुये मैंने एक बैल की पीठ थपथपायी
सड़क पर जाते हुये आदमी से उसका नाम पूछा
और कहा- बधाई…घर लौटकर मैंने सारी बत्तियाँ जला दीं
पुरानी तस्वीरों को दीवार से उतारकर
उन्हें साफ किया
और फिर उन्हें दीवार पर (उसी जगह) पोंछकर टाँग दिया।
मैंने दरवाजे के बाहर एक पौधा लगाया
और कहा–वन महोत्सव…
और देर तक हवा में गरदन उचका-उचकाकर
लम्बी-लम्बी साँस खींचता रहा
देर तक महसूस करता रहा–कि मेरे भीतर वक्त का
सामना करने के लिये
औसतन, जवान खून है मगर,
मुझे शान्ति चाहिये
इसलिये एक जोड़ा कबूतर लाकर
डाल दिया
‘गूँ..गुटरगूँ…गूँ…गुटरगूँ…’
और चहकते हुये कहा यही मेरी आस्था है
यही मेरा कानून है।
इस तरह जो था
उसे मैंने जी भरकर प्यार किया
और जो नहीं था
उसका इंतज़ार किया।
मैंने इंतज़ार किया–
अब कोई बच्चा भूखा रहकर स्कूल नहीं जायेगा
अब कोई छत बारिश में नहीं टपकेगी।
अब कोई आदमी कपड़ों की लाचारी मेंअपना नंगा चेहरा नहीं पहनेगा
अब कोई दवा के अभाव में
घुट-घुटकर नहीं मरेगा
अब कोई किसी की रोटी नहीं छीनेगा
कोई किसी को नंगा नहीं करेगा
अब यह ज़मीन अपनी है
आसमान अपना है
जैसा पहले हुआ करता था…
सूर्य,हमारा सपना है
मैं इन्तजा़र करता रहा.
.इन्तजा़र करता रहा…
इन्तजा़र करता रहा…
जनतन्त्र, त्याग, स्वतन्त्रता…संस्कृति, शान्ति, मनुष्यता…
ये सारे शब्द थे
सुनहरे वादे थे
खुशफ़हम इरादे थे
सुन्दर थे
मौलिक थे
मुखर थे
मैं सुनता रहा…
सुनता रहा…
सुनता रहा…
मतदान होते रहे
मैं अपनी सम्मोहित बुद्धि के नीचे
उसी लोकनायक को बार-बार चुनता रहा
जिसके पास हर शंका और हर सवाल का
एक ही जवाब था
यानी कि कोट के बटन-होल में महकता हुआ
एक फूल गुलाब का।
वह हमें विश्वशान्ति के और पंचशील के सूत्र समझाता रहा।
मैं खुद को समझाता रहा-’
जो मैं चाहता हूँ-
वही होगा।
होगा-आज नहीं तो कल
मगर सब कुछ सही होगा।
पढ़िये आज का पश्चिमी उत्तर प्रदेश......क्लिक करिये......
WWW.JAAGTASHAHAR.COM