Monday, May 3, 2010
प्रगति मैदान दिल्ली से बाहर ले जाने की संसदीय समिति की सिफारिश
sansadji।com
दिल्ली के प्रगति मैदान में व्यापार मेलों और प्रदर्शनियों के दौरान सड़कों पर जाम की समस्या को देखते हुए संसदकी एक समिति ने व्यापार प्रदर्शनियों के लिए दिल्ली के बाहर कहीं व्यवस्था किए जाने की सरकार से सिफारिशकी है। वाणिज्य विभाग की संस्था भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) प्रगति मैदान का प्रबंध करती हैऔर वहां वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले और कई अन्य प्रदर्शनियों का आयोजन करती है। भाजपा सांसद शांताकुमार की अध्यक्षता वाली वाणिज्य विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय कीकी अनुदान मांगों के संबंध में 93वें प्रतिवेदन में कहा है कि आईटीपीओ के तहत आयोजित किए जानेवाले व्यापार मेलों के लिए राजधानी के बाहर कोई स्थान विकसित किया जाना चाहिए ताकि मेलों और प्रदर्शनीवाले दिनों में भारी ट्रैफिक से बचा जा सके।
2010-11
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment