Monday, May 3, 2010

कई गंभीर सवालों के साथ सोमवार की संसद


sansadji.com
राज्यसभा में सोमवार 3 मई को भाजपा सांसद कलराज मिश्र कोल इंडिया के खनन कार्य पर, अनिल कुमार साहनी विद्युत चोरी पर, शिवानंद तिवारी माओवाद प्रभावित जिलों में आदिवासियों के विकास पर, प्रकाश जावडेकर मुस्लिम बहुल जिलों के संबंध में मानदंड पर, नरेश अग्रवाल राज्यों को विद्युत आवंटन पर, प्रभात झा अल्पसंख्यक छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना पर अपने सवालों का समाधान चाहेंगे। तीन मई को लोकसभा में सांसद बालकुमार पटेल विदेश छात्रवृत्ति योजना पर, रवींद्र कुमार पांडेय आउटसोर्स किए जाने वाले कार्यों में कार्यरत कामगारों के कल्याण पर, कांग्रेस के कमलकिशोर कमांडो और राजकुमारी रत्ना सिंह ग्राम पंचायतों के कम्प्यूटरीकरण पर, भीष्मशंकर तिवारी लौह-अयस्क निर्यात पर, शैलेंद्र कुमार, जगदीश शर्मा और प्रदीप माझी नरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार व भत्ते पर, मनीष तिवारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए कोर नेटवर्क पर अपने प्रश्नों का समाधान चाहेंगे। इनके अलावा ओमप्रकाश यादव रेल डाक सेवा स्टेशनों को बंद करने पर, गोरखप्रसाद जायसवाल एमटीएनएल व बीएसएनएल में जनसंपर्क अधिकारी चयन पर, वरुण गांधी इंटरनेट कियोस्क स्थापित किए जाने पर, देवजी एम.पटेल एनआरडीडब्ल्यू के वित्त पोषण पैटर्न पर, मिथिलेश कुमार सरकार की पुनर्वास योजनाओं पर, डॉ.विनय कुमार पांडेय विशेष आर्थिक क्षेत्रों में उद्योगों को अधिकार दिए जाने पर, कौशलेंद्र कुमार सायबर हैकिंग और बचाव संबंधी समिति पर, जयंत चौधरी इंदिरा आवास योजना की आबंटन संबंधी पारदर्शिता पर, माहेश्व हजारी फ्लू डिटेक्शन किट पर, श्रीमती श्रुति चौधरी ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट पर, सुशील कुमार सिंह दूरसंचार कंपनियों द्वारा दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर अपने सवालों का विभिन्न मंत्रालय से समुचित उत्तर चाहेंगे। तूफानी सरोज रक्षा कृषि अनुसंधान प्रयोगशाला पर, धर्मेंद्र यादव नौसेना के तटीय सुरक्षा पर, महाबल मिश्रा दिल्ली छावनी बोर्ड के अंतर्गत विवाहिोतं को आवास देने संबंधी परियोजना पर, पूर्णमासी राम बोली की धनराशि संग्रहित किए जाने पर, शरद यादव रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण परिसरों के लिए भूअर्जन पर, गजेंद्र सिंह राजुखेड़ी रक्षाभूमि पर मोबाइल टॉवर स्थापित किए जाने संबंधी अपने सवालों के जवाब चाहेंगे। इनके अलावा सांसद डॉ.मुरली मनोहर जोशी, पकौड़ी लाल, आरकेसिंह पटेल, रघुवंश प्रसाद सिंह, उदय सिंह, वीरेंद्र कश्यप, अनुराग सिंह ठाकुर, कुमारी सरोज पांडेय, प्रो.रंजनप्रसाद यादव, श्रीमती रमादेवी, दिनेशचंद्र यादव, बैद्यनाथ महतो, धनंजय सिंह, श्रीमती मीनासिंह, इज्यराज सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, नीरज शेखऱ, कैलाश जोशी आदि के सवालों के भी जवाब सदन में दिए जाएंगे। राज्यसभा में सपा सांसद अमीर आलम खान प्रस्ताव करेंगे कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक स्थायी न्यायपीठ की मेरठ में स्थापना का उपबंध करने के लिए एक विधेयक को पुरःस्थापित करने की अनुमति दी जाए। साथ ही वह ये भी प्रस्ताव पेश करेंगे कि गन्ना उत्पादकों के उत्पाद के लिए लाभकारी मूल्य, गन्ने की फसल का मुफ्त बीमा और उनके समग्र कल्याण तता तत्संगत और उसके आनुषंगिक विषयों का उपबंध करने के लिए एक विधेयक पुरःस्थापित करने की अनुमति दी जाए। किसानों को उनके कृषि संबंधी कार्यकलापों के लिए अबाधित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और ग्रामीण भारत में प्रत्येक आवासीय इकाई को कम-से-कम एक बल्व का कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए एक ग्रामीण विद्युतीकरण प्राधिकरण की स्थापना तथा तत्संगत विषयों का उपबंध करने के लिए एक विधेयक को पुरःस्थापित करने की अनुमति दी जाए। वह विधेयकों को पुरःस्थापित भी करेंगे। बसपा सांसद डॉ.अखिलेश दास गुप्ता प्रस्ताव करेंगे कि भारत के संविधान का और संशोधऩ करने के लिए एक विधेयक पुरःस्थापित करने की अनुमति दी जाए। साथ ही वह गरीब बच्चों के चहुंमुखी विकास संबंधी विधेयक भी पुरःस्थापित करेंगे। इनके अलावा भाजपा सांसद प्रकाश जावडेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा नरेगा पर, भाजपा सांसद प्रभात झा पब्लिक स्कूलों में गरीब बच्चों की सीटों के आरक्षण व केंद्रीय मानव तस्करी निवारण आयोग की स्थापना, श्रमिक सुरक्षा आदि पर, भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी संविधान संशोधऩ विधेयक पर, सपा सांसद महेंद्र मोहन ऑपरेटरों और ट्रेवल एजेंटों के अनिवार्य पंजीकरण पर विधेयकों को पुरःस्थापित करेंगे। इनके अलावा मंत्री एम.वीरप्पा मोइली, श्रीप्रकाश जायसवाल, डॉ.फारुख अब्दुल्ला, श्रीमती कृष्णा तीरथ, जयराम रमेश, भरत सिंह सोलंकी अधिसूचनाओं संबंधी पृथक सूचियों में दर्ज पत्रों की प्रतियां सभा पटल पर रखेंगे और उन पर सलमान खुर्शीद, बी.के.हांडिक आदि अपने वक्तव्य देंगे। उधर, लोक सभा सचिवालय के अनुसार, वैश्विक तापमान में वृद्धि और जलवायु परिवर्तन संबंधी संसदीय मंच की बैठक 3 मई को दिन में 3 बजे समिति कक्ष संख्या 074, भूतल, संसद ग्रंथालय भवन में होगी। इस बैठक में प्रयास, पुणे के सह संस्थापक और एनर्जी ग्रुप के समन्वयक गिरीश संत भारत सरकार द्वारा यू.एन.एफ.सी.सी.सी. को यथा संप्रेषित भारतीय जी.डी.पी. की उत्सर्जन तीव्रता में वर्ष 2022 तक 20-25% तक कमी करने के लिए रोडमैप, के संबंध में एक प्रस्तुति देंगे। विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा विगत दिवस सदन में दी गई जानकारी के अनुसार चालू सप्ताह (3 से 7 मई) के दौरान व्यापार चिह्न (संशोधन) विधेयक-2009, नाशकजीवमार प्रबंधन विधेयक-2008, राष्ट्रीय हरित अधिकरण विधेयक, 2009, कर्मचारी राज्य बीमा (संशोधन) विधेयक, 2009, उपदाय संदाय (संशोधन) विधेयक, 2010, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग (संशोधन) विधेयक, 2009 आदि भी लोक सभा द्वारा विचारणीय एवं पारित किए जाएंगे। गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर रविवार, 9 मई, 2010 को पूर्वाह्न 10.30 बजे केन्द्रीय कक्ष, संसद भवन, में गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के चित्र के समक्ष एक समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति और संसद सदस्य पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इससे पहले मंगलवार 4 मई को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर के चित्र का अनावरण पूर्वाह्न 10 बजे संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में होगा।

No comments: