Saturday, May 8, 2010
सांसद ललन को मालूम है, नीतीश के पेट में कितने दांत!
sansadji.com
बिहार के जमुई स्थित स्टेडियम मैदान में बांका के सांसद दिग्विजय सिंह ने किसान महापंचायत तैयारी समिति द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंटाईदारी कानून को लेकर पूरे बिहार में संशय की स्थिति है। आज सरहद की हिफाजत करने वाले भी चिंतित हैं कि हमारी जमीन छिना जा रहा है। ऐसी स्थिति में देश की अखंडता कैसी बरकरार रह पायेगी। सूबे की सरकार जाति में जाति खोज रही है। बिहार की अजीब स्थिति हो चली है। जिस राज्य में एक सूई का कारखाना नहीं लगा हो, उसका मुख्यमंत्री उद्योग रत्न लेने जाता है। आगामी नौ मई को पटना में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचने का लोगों से आह्वान करते हुए सांसद ने कहा कि चुनौती जनता के सामने है। जनता का दायित्व है कि उजड़े हुए बिहार को संवारे। मुंगेर सांसद ललन सिंह ने कहा कि किसान-बंटाईदार में लड़ाई लगाकर नीतीश कुमार समाज को तोड़ना चाहते हैं। इस पाप का जब उन्हें पता चला तो उन्होंने साथ छोड़ दिया। इस कानून में न तो किसान न ही बंटाईदारों को लाभ है। अगर सरकार की मंशा साफ है तो इस अनुशंसा को रद करे। नीतीश कुमार के साथ रहे दिनों का हवाला देते हुए श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पेट में कौन-कौन सी जगह दांत है, हमें मालूम है, इसकी हम सर्जरी कर देंगे। मुख्यमंत्री अगर वेश बदलकर थाने जायें तो बिना घूंस लिये उनका भी मामला दर्ज नहीं होगा। उन्होंने उपस्थित समूह को सचेत करते हुए कहा कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है। लालू व नीतीश एक ही संस्कृति के हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment