Friday, May 7, 2010

90 सांसद हार के कगार पर


sansadji.com

ब्रिटेन में लेबर पार्टी के लगभग 90 सांसद हार के कगार पर हैं। प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन ने कहा कि वह ब्रिटेन की 'मजबूत, स्थिर और सैद्धांतिक सरकार' में भूमिका निभाना चाहते थे। लेबर पार्टी के रणनीतिकारों ने कहा कि पार्टी गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश जारी रखेगी, लेकिन कंजरवेटिव नेता विलियम हाग ने कहा कि ब्राउन का लिबरल डेमोक्रेट्स के साथ कोई भी समझौता 'राजनीति का सबसे शर्मनाक पहलू' होगा। देश में जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आ रहे हैं, सत्ता में परिवर्तन की संभावना बढ़ती जा रही है। वर्ष 2010 के आम चुनाव के लिए अब तक घोषित 325 सीटों में से 163 पर कंजरवेटिव ने जीत हासिल कर ली है और इस तरह पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है। लेबर पार्टी को अबतक 123 सीटों पर जीत हासिल हुई है। हाउस आफ कामंस में इस बार भारतीय मूल की एक महिला भी कदम रखने जा रही है। कंजरवेटिव पार्टी की प्रत्याशी प्रीति पटेल ने विथैम सीट से जीत हासिल की है। प्रीति यह उपलब्धि हासिल करने वाली महिला बन गईं हैं। कुल 649 में से 325 सीटों के परिणाम आने के बाद लिबरल डेमोक्रेट के खेमे में निराशा छा रही है, क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के नेता निक क्लेग की खासी लोकप्रियता के बाद भी पार्टी को कोई खास फायदा नहीं हुआ है। कंजरवेटिव नेता डेविड कैमरुन ने कहा कि यह स्पष्ट है कि लेबर सरकार ने शासन करने का अपना अधिकार खो दिया है।

No comments: