Friday, May 7, 2010
सांसदों की एक और बल्ले-बल्ले
sansadji.com
जैसीकि रघुकुली रीति सदा चलि आई है....संसद के भीतर या बाहर जनहित की कम, अपने हित की बातें ज्यादा हो रही हैं। मसलन, सांसद जी की तनख्वाह बढ़ी की नहीं बढ़ी, सांसद निधि पर कोर्ट ने क्या फैसला दिया, केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए सांसद कोटा बहाल हुआ या नहीं हुआ आदि-आदि। तो सुनने में आ रहा है कि सब OK-ok चल रहा है। सांसद निधि पर कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। तनख्वाह पर प्रणब मुखर्जी विचार करने का मुलायम सिंह को आश्वासन दे चुके हैं और केंद्रीय विद्यालयों में कोटा बहाली भी बल्ले-बल्ले।
केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश के लिए सांसद कोटा बहाल करने का फैसला किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में प्रश्नोत्तर काल में बताया है कि संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य अब फिर दो-दो छात्रों के नामांकन की सिफारिश कर सकेंगे। सिब्बल ने कांग्रेस के पी.जे. कुरियन के एक सवाल पर कहा है कि दोनों सदनों के सदस्यों की मांगों को देखते हुए उन्होंने गुरूवार को ही केन्द्रीय विद्यालय संगठन की एक बैठक में सांसद कोटा बहाल करने का फैसला किया। हालांकि, सिब्बल ने खुद मानव संसाधन मंत्री तथा सांसद के तौर पर भी छात्रों के प्रवेश के लिए नामांकन का अपना कोटा छोड़ने का निर्णय लिया है। हाल ही में समाप्त किए गए इस कोटे की बहाली की घोषणा का सभी दलों के सदस्यों ने स्वागत किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment