Saturday, April 24, 2010
भाजपा सांसद साइबर क्राइम के शिकार
sansadji.com
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी साइबर अपराध के नए शिकार बने हैं। एक अज्ञात व्यक्ति एक सोशल वेबसाइट पर उनका जाली प्रोफाइल बनाकर आईपीएल जैसे विवादास्पद मुद्दों पर टिप्पणियां कर रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूड़ी के निजी सहायक ने दिल्ली पुलिस के समक्ष कल उस वक्त शिकायत दर्ज कराई, जब सांसद ने फेसबुक पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बनाई गई अपनी जाली प्रोफाइल देखी। शिकायत के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं और हमशक्ल बनने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर रही है। हम उस हमशक्ल को ढूंढने और उसकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। रूड़ी ने कहा है कि मैं इसे बेहद गंभीरता से ले रहा हूं। किसी व्यक्ति ने मेरे नाम पर फेसबुक अकाउन्ट तैयार किया है। मैंने पुलिस आयुक्त वाई. एस. डडवाल को इसकी जानकारी दे दी है और मैं इससे काफी परेशान हूं। उस जाली अकाउन्ट पर रूड़ी के निजी सहायक अनिल खोसला ने संदेश भेजा जिसमें कहा गया है कि यह भाजपा नेता का अकाउन्ट नहीं है और कोई जालसाज इसका संचालन कर रहा है और इसका दुरुपयोग कर रहा है। इस पर दिए गए सारे विचार उनके नहीं हैं। उन्होंने पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है और मुझसे कहा गया कि सबको सूचित कर दूं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment