Wednesday, April 21, 2010
पीएम से आज सांसद कुसुम राय के सवाल
sansadji.com
सांसद कुसुम राय ने आज गुरुवार को प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह से जानना चाहा है कि क्या सरकार परमाणु दायित्व विधेयक लाने के संबंध में विचार कर रही है, जिससे विदेशी परमाणु कंपनियों को भारत में परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की अनुमति मिल जाएगी? श्रीमती राय ने पीएम से ये भी जानना चाहा है कि प्रस्तावित विधेयक के कब तक लागू हो जाने की संभावना है? जल संसाधन मंत्री सांसद सुशीला तिरिया के इस सवाल का जवाब देंगे कि क्या यह सच है, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित अनेक शहरों में जल का स्तर बहुत तेजी से नीचे जा रहा है? सरकार इस संबंध में क्या एहतियाती कदम उठा रही है? आज रविशंकर प्रसाद का सवाल होगा कि क्या यह सच है, चीन के राष्ट्रपति ने भारत से अपील की है कि दोनों देशों को पिछली घटनाओं को भुलाकर भविष्य में एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए? क्या सरकार की ओर से भी इस अपील पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है? सांसद जयप्रकाश नारायण सिंह ने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से जानना चाहा है कि क्या कुछ टेलीकॉम कंपनियां गलत जानकारी देकर लाइसेंस प्राप्त कर लेती हैं और बाद में निवल मूल्य, रोल आउट, पर्याप्त इक्विटी, लॉक-इन पीरियड आदि से संबंधित शर्तें पूरी करने में असफल रहती हैं और विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से बिना कोई अनुमोदन प्राप्त किए विदेशी इक्विटी ले आती हैं? उन्होंने ये भी पूछा है कि क्या विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड के अनुमोदन के बिना विदेशी इक्विटी लाने से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा नहीं हो जाएगा, और हां, तो ये सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की गई है कि रोल आउट सहित लाइसेंसिंग शर्तों में दिए गए मानदंडों को पूरा करने से पूर्व इन कंपनियों को विदेशी इक्विटी लाने की अनुमति नहीं दी जाए? इनके अलावा मुजफ्फरनगर के सांसद अमीर आलम खान, भाजपा के सांसद प्रभात झा आदि के सवालों के जवाब भी आज संबंधित मंत्री सदन में प्रस्तुत करेंगे। राज्यसभा में आज शहरी विकास मंत्रालय के लिए एस.जयपाल रेड्डी, जल संसाधन मंत्रालय के लिए पवन कुमार बंसल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए वी नारायण सामी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के लिए डी.नेपोलियन और जल संसाधन मंत्रालय के लिए विंसेंट पाला पृथक सूची में दर्ज पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे। प्रस्तुत पत्रों संबंधी समितियों के प्रतिवेदन सांसद संतोष बागडोदिया, जाबिर हुसैन, शादीलाल बत्रा, सत्यव्रत चतुर्वेदी, वीरपालसिंह यादव, डॉ.प्रभा ठाकुर, परवेज हाशमी, अमीर आलम खान, सीताराम येचुरी, वृंदा करात आदि को पेश करने हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment