Friday, April 23, 2010
आईपीएल लुटेरों का अड्डाःशरद यादव
sansadji.com
इंडियन प्रीमियर लीग मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही आज दो बार स्थगित करनी पड़ी। सांसद शरद यादव ने कहा कि आईपीएल तो लुटेरों का अड्डा है। सुषमा स्वराज ने आईपीएल में मैच फिक्सिंग, सट्टेबाजी, काला धन को सफेद करने की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में शामिल कुछ नेताओं को बचाने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार जांच कराने में देरी कर रही है। जनता दल-युनाइटेड के नेता शरद यादव ने कहा कि आईपीएल लुटेरों का अड्डा है। यादव ने सदन के नेता प्रणव मुखर्जी से कहा कि आपकी सरकार की नाक के नीचे मॉरीशस और स्विट्जरलैंड से हर तरह का पैसा आईपीएल में लगाया गया। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि इस मामले में दो मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं। संप्रग के मुख्य सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दो प्रमुख नेताओं केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की ओर इशारा करते हुए यादव ने कहा कि इस विवाद में दो मंत्रियों का भी नाम लिया जा रहा है। आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी से जुड़े विवाद में नाम आने के बाद पिछले सप्ताह शशि थरूर को विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता गुरुदास दास गुप्ता ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए और यह साबित करना चाहिए कि वह किसी राजनीतिक हस्ती को बचाने का प्रयास नहीं कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि आईपीएल के कामकाज की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की विपक्षी दलों की मांग पर सरकार विचार करेगी। हमने सभी के सुझावों पर ध्यान दिया है और उन पर विचार किया जाएगा। सदस्यों की चिंताओं से हम प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment