Tuesday, April 20, 2010
यूपी के नक्सलियों पर आज गृहमंत्री देंगे जवाब
sansadji.com
लोकसभा में आज यूपी के नक्सली हालात, देश के नेशनल हाईवे, खाद्यान्न नीति, अर्द्धसैन्य बल के परिजनों से संबंधित सवाल अपनी जवाबदेही चाहेंगे। सांसद वरुण गांधी, सांसद उषा वर्मा, डॉ.मुरली मनोहर जोशी, सांसद धनंजय सिंह, नीरज शेखर, योगी आदित्यनाथ, डॉ.किरोड़ी लाल मीणा आदि के सवालों का जवाब संबंधित मंत्रियों को देना है।
आज लोकसभा में बलिया से सपा सांसद नीरज शेखर के नकली तथा अवैध शराब से हो रही मौतों पर गृहमंत्री से जानना चाहेंगे कि पिछले तीन वर्षों में राज्यवार ऐसे कितने मामले हुए हैं, कितनी शराब जब्त की गई और कितनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। सपा के ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह का खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री से सवाल है कि क्या राज्य आवंटित खाद्यान्न कोटा नहीं उठा पाए हैं? सांसद शैलेंद्र कुमार का भी खाद्यान्न से ही जुड़ा सवाल है कि पिछले तीन वर्षों में उपभोक्ता कल्याण निधि की कायिक निधि कितनी है? सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने खेलमंत्री से पूछा है कि भारतीय खेल प्राधिकरण में लागू किए गए विभिन्न प्रशासनिक सुधारों से उसके कार्यकरण में सुधार लाने तता वांछित परिणामों को प्राप्त करने में मदद मिली है? नवीन जिंदल का प्रश्न है कि क्या सरकार ने हाल ही में आयोजित हॉकी विश्वकप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों का विश्लेषण किया है? वाराणसी के भाजपा सांसद डॉ.मुरली मनोहर जोशी ने सड़क परिवहन मंत्री जानना चाहा है कि क्या गत तीन वर्षों में पूरी की गई अनके राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को पूरा करने में विलंब और लागत में वृद्धि हुई है? इसी से जुड़ा प्रश्न मेरठ के भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पूछा है कि क्या सरकार भारतीय राष्ट्रीय एक्सप्रेस वे प्राधिकरण (एनईएआई) का गठऩ करने की योजना बना रही है या गठन कर लिया है? उन्होंने अवैध टीवी चैनलों के केबल वार पर भी गंभीर प्रश्न सदन के सामने रखा है। जौनपुर के बसपा सांसद धनंजय सिंह ने परिवहन मंत्री से पूछा है कि क्या हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग सं.58 पर भारी ट्रैफिक आवागमन तथा अवरोधों की रिपोर्टें प्राप्त हुई हैं, जिससे ट्रैफिक जाम तथा अतिक्रमण होता है, इस दिशा में सरकार क्या सोच रही है? भाजपा के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने कृषिमंत्री शरद पवार से सवाल किया है कि क्या सरकार व्यापक पशुधन तथा जैव-विविधता नीति तैयार करने पर विचार कर रही है और इससे कितने संगठन लाभान्वित हुए हैं? उन्होंने विदेशियों द्वारा भूमि खरीद पर भी सवाल उठाएं हैं। सांसद उषा वर्मा ने गृहमंत्री से पूछा है कि पिछले एक वर्ष में उत्तर प्रदेश में नक्सली हमलों में शामिल भाकपा (माओवादी) के कितने नक्सलियों को बंदी बनाया गया? कौशलेंद्र कुमार ने गृहमंत्री से पूछा है कि क्या देश में शस्त्र लाइसेंसिंग प्रणाली को समाप्त करने का सरकार के सामने कोई प्रस्ताव है और क्या इससे देश की अपराध दर प्रभावित होगी? बिहार के सांसद हुक्मदेव नारायण ने जानना चाहा है कि क्या मुंबई में हुए हमलों के मामले में बिहार राज्य के कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनकी किसी राजनेता से साठ-गांठ पाई गई है? राजस्थान के दौसा से निर्दल सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने जानना चाहा है कि भारतीय खाद्य निगम में प्रत्यक्ष भुगतान प्रणाली श्रमिकों की कुल संख्या कितनी है और उन्हें क्या नियमित करने पर सरकार विचार कर रही है? बदायूं के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने सवाल किया है कि क्या सरकार कृषि उत्पादों की बिक्री पर लगे विभिन्न प्रतिबंध हटाना चाहती है? भागलपुर के भाजपा सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन का प्रश्न है कि क्या कैंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों और उनके परिवारों के कल्याण हेतु योजनाएं कार्यान्वयनाधीन हैं? गृहमंत्री सदन के सामने इसका बल-वार ब्योरा प्रस्तुत करें। वे यह भी जानना चाहते हैं कि पिछले तीन वर्षों में इस मद में कितनी धनराशि आवंटित की गई है? इनके अलावा कांग्रेस सांसद श्रुति चौधरी, श्रीमती मीना सिंह, राधामोहन सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, सांसद राकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, श्रीमती दीपादास मुंशी, सांसद मिथिलेश कुमार, प्रो.रंजन प्रसाद यादव, इज्यराज सिंह, सांसद बालकुमार पटेल, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्रीमती ज्योति धुर्वे, श्रीमती सुमित्रा महाजन, विजय बहुगुणा, डॉ.भोलासिंह, वैद्यनाथ महतो, तूफानी सरोज, सज्जन वर्मा, पूर्णमासी राम, रमेस बैस, मंगनीलाल मंडल, जगदानंद सिंह, रघुवीर सिंह मीणा, श्रीमती रमादेवी, देवराज सिंह पटेल, योगी आदित्यनाथ, घनश्याम अनुरागी, ड़.संजय सिंह, सांसद गोरखप्रसाद जायसवाल, श्रीमती सुशीला सरोज, बद्रीराम जाखड़, डॉ.बलिराम, महाबल मिश्रा, विश्वमोहन कुमार, महेश्वर हजारी, रघुवंश प्रसाद सिंह, रामकिशुन, सुदर्शन भगत, महेश जोशी, प्रो.रामशंकर, अनुराग सिंह ठाकुर, आरके सिंह पटेल, रेवती रमन सिंह, जयाप्रदा, अशोक अर्गल, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जयप्रकाश अग्रवाल, कमल किशोर कमांडो, प्रदीप मांझी, ताराचंद भगोड़ा, लालचंद कटारिया, राजकुमारी रत्ना सिंह, रविंद्र कुमार पांडेय, अर्जुन राय, दिनेशचंद्र यादव, सांसद के.सी.सिंह बाबा आदि के सवालों की फेहरिस्त भी संबंधित विभागों के मंत्रियों से आज अपनी जवाबदेही चाहेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment