Friday, April 23, 2010

भाजपा थरूर पर गरम, प्रफुल्ल पर नरम



sansadji.com
आईपीएल विवाद में विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर को इस्तीफा देने को मजबूर करने वाली भाजपा का रूख ऐसे ही आरोपों का सामना कर रहे नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के प्रति नरम है। पार्टी ने संयुक्त संसदीय समिति से मामले की जांच कराने की मांग तो की है लेकिन पटेल के इस्तीफे पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा। यह पूछे जाने पर कि प्रफुल्ल पटेल की पुत्री के आईपीएल विवाद में शामिल होने की रपट सामने आने के बाद भी भाजपा उनके इस्तीफे की मांग क्यों नहीं कर रही है, राज्यसभा में भाजपा के उप नेता एस एस आहलुवालिया ने कहा कि हमारे पास अभी पूरे साक्ष्य नहीं है, हम उपलब्ध तथ्यों का अध्ययन कर रहे हैं तथा पूरी सत्यता सामने लाने के लिए ही हम संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग कर रहे हैं। हम किसी मंत्री के पुत्र या पुत्री के आईपीएल में शामिल होने के बारे में चर्चा करने नहीं आए हैं, क्योंकि सांसद की एक मर्यादा होती है। भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से पलट कर पूछा कि आपके (पत्रकारों) पास इन आरोपों को साबित करने के लिए तथ्य हैं? ऐसे ही आरोपों पर शशि थरूर से इस्तीफे की मांग करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि थरूर के मामले में ट्विटर और ई-मेल से प्राप्त जानकारी से मामला एकदम स्पष्ट हो गया था। लेकिन अब अलग-अलग तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं जिसके कारण जेपीसी से जांच जरूरी है। यह पूछे जाने पर कि पार्टी नेता यशवंत सिन्हा ने प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे की मांग की है, क्या पार्टी इस मुद्दे पर विभाजित है, अहलुवालिया ने कहा कि यशवंत सिन्हा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने जो मांग की है, पार्टी उससे असहमत नहीं है।

No comments: