Saturday, April 24, 2010
‘भाड़े के’ तालिबान से भारत पर परमाणु हमला
sansadji.com
परमाणु अप्रसार पर एक अमेरिकी आयोग ने अमेरिकी सांसदों से कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध छिड़ने अथवा तनाव बढ़ने की स्थिति में अपने परमाणु हथियार भारत के खिलाफ इस्तेमाल के लिए ‘भाड़े के’ तालिबान के हाथों में दे सकता हैं। जनसंहार के हथियारों के प्रसार पर रोक और आतंकवाद संबंधी एक अमेरिकी आयोग के प्रमुख बॉब ग्राहम ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि कश्मीर में यदि कुछ ऐसा हुआ जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो वह ऐसी घटना की शक्ल अख्तियार कर सकता है जिसकी वजह से कोई यह निर्णय भी ले सकता है। ग्राहम पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर आशंकित सांसदों के सवालों का जबाव दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसी कोई नौबत आने की स्थिति में हमारा एक सुझाव यह होगा कि भारत और पकिस्तान के साथ मिलकर कोई सुरक्षा प्रक्रिया बनाई जाए। स्थिति अमेरिका और सोवियत संघ के बीच हुए शीत युद्ध जैसी नहीं होनी चाहिए जहां हमारी कट्टर दुश्मनी थी और हमारे पास एक दूसरे को नष्ट करने की पर्याप्त क्षमता थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment